- Home
- Career
- Education
- पहली ही कोशिश में ऑटो ड्राइवर का बेटा बना था IAS अफसर, मोहल्ले वालों को भी नहीं हुआ भरोसा
पहली ही कोशिश में ऑटो ड्राइवर का बेटा बना था IAS अफसर, मोहल्ले वालों को भी नहीं हुआ भरोसा
| Published : Apr 02 2020, 10:30 PM IST
पहली ही कोशिश में ऑटो ड्राइवर का बेटा बना था IAS अफसर, मोहल्ले वालों को भी नहीं हुआ भरोसा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
अहमद एक गरीब परिवार से आते हैं। उनके पिता घर का खर्च चलाने के लिए ऑटो चलाते है। अहमद ने अपनी विपरीत परिस्थितियों को कभी भी अपने कामयाबी के आगे नहीं आने दिया। वे सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करने वाले सबसे कम उम्र के उम्मीदवार बनें।
24
\अंसार ने 2015 में अपने पहले अटेंप्ट में ही ऑल इंडिया 361वीं रैंक हासिल की। महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव जालना के रहने वाले शेख के पिता ऑटो चलाते हैं वहीं भाई एक गैराज में मैकेनिक का काम करता है।
34
घर के दैनीय हालात को देखते हुए अंसार पर भी काम करने का काफी दबाव था। लेकिन उन्होंने फिर भी अपने हालातों को नजरअंदाज करते हुए पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने अपने क्लास में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया। अंसार ने पुणे के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से पॉलीटिकल साइंस में B.A किया है।
44
अंसार UPSC की तैयारी के दौरान एक होटल में लगातार तीन सालों तक दिन के 12 घंटे काम किया करते थे।