10th और ITI करने वाले युवाओं के लिए रेलवे में बम्पर जॉब, जानें कब करना है आवेदन
दुनिया के सबसे बड़े सरकारी उपक्रम इंडियन रेलवे में नौकरी करने का सपना बहुत सारे लोगों का होता है। अगर आप भी यही सपना देख रहे हैं, तो अलर्ट हो जाइए! इंडियन रेलवे के बनारस स्थित रेलवे इंजन कारखाने के लिए बम्पर नौकरियां निकली हैं। इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अप्रेंटिस ITI और अप्रेंटिस ITI नॉन के लिए कुल 374 पोस्ट निकाली गई हैं। इसके लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। जानिए पूरा मामला..
- FB
- TW
- Linkdin
कुल पद- 374
अप्रेंटिस ITI के लिए 300
अप्रेंटिस नॉन ITI के लिए 74
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
अप्रेंटिस ITI के लिए योग्यता
10+2 परीक्षा प्रणाली से 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है। संबंधित ट्रेड में ITI होना जरूरी है।
अप्रेंटिस नॉन ITI के लिए योग्यता
उम्मीदवार का 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
आवेदकों की आयु सीमा
-अप्रेंटिस ITI के लिए 15 से 24 साल
-अप्रेंटिस नॉन ITI के लिए 15 से 22 साल
-वेल्डर और कारपेंटर के पदों के लिए 15 से 22 साल
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि रेलवे की नौकरी से संबंधित जानकारी इंडियन रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in से ही लें। दलालों के चक्कर में फंसकर पैसों का नुकसान न कराएं।