- Home
- Career
- Education
- Career Mistake: भूलकर भी ना करें ऑफिस में ये काम, आपके इंक्रीमेंट और सैलरी पर पड़ सकता है इफेक्ट
Career Mistake: भूलकर भी ना करें ऑफिस में ये काम, आपके इंक्रीमेंट और सैलरी पर पड़ सकता है इफेक्ट
करियर डेस्क. कभी-कभी आपका डेली रूटीन (Daily routine) या आदतें (habits) आपके करियर में मुश्किलें बढ़ा देती हैं। अच्छी जॉब पाने के बाद आपकी कुछ आदतें आपके करियर को पीछे धकेल देती हैं। अपने करियर को लेकर हर फैसला काफी सोच-समझ कर ही लेना चाहिए। जॉब चेंज करने की बात हो या फिर ऑफिस में आपके व्यवहार (behavior) की। अगर आप अपने फील्ड में आगे जाना चाहते हैं तो ऑफिस में ये गलतियां कभी नहीं करें।
- FB
- TW
- Linkdin
खुद की इमेज का रखें ध्यान
जॉब के दौरान चाहे आप किसी भी सेक्टर से आते हों, किसी भी कंपनी में काम कर रहे हों, आपको हमेशा अपने इमेज का ख्याल रखना चाहिए। ऑफिस में अपनी नेगेटिव एंप्लॉयी की इमेज नहीं बनने दें।
लेट पहुंचना
अगर आप ऑफिस रोज लेट पहुंचते हैं तो इससे आपके करियर को नुकसान पहुंच सकता है। आपकी इस आदत की वजह से आपको संस्था में किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है। अगर आप कभी किसी कारण के लेट होते हैं तो अपने रिपोर्टिंग बॉस को लेट आने का सही कारण बताएं।
फ्लर्ट करना
ऑफिस में लोगों के साथ हंसी मजाक करना अच्छी बात हैं लेकिन अगर आप काम की जगह अपने ऑफिस में सहकर्मियों के साथ फ्लर्ट करते-रहते हैं तो इस आदत से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप ऑफिस में हंसी मजाक करें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इससे आपका और दूसरों का काम प्रभावित नहीं हो इसके साथ-साथ ही आपके खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हो।
फोन में अधिक समय तक बिजी रहना
अगर आप ऑफिस काम के दौरान बहुत अधिक समय तक फोन में या सोशल मीडिया में बिजी रहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा नहीं है। आप अपनी इस आदत को बदल लें।
चुगली करना
अगर आप संस्था में काम करने के दौरान किसी की बातों को इधर से उधर करते हैं तो यह भी आपके फ्यूचर के लिए अच्छा नहीं। है। ऑफिस में कोई भी काम करने से पहले अपने पद का ध्यान रखें। आप किस पद में हैं और आपकी जिम्मेदारी क्या है उसके हिसाब से ऑफिस में बर्ताव करें।
काम के दौरान बाहर जाना
अगर आप अपनी शिफ्ट के दौरान ऑफिस का काम छोड़कर लगातार बाहर रहते हैं तो ये इमेज आपके इंक्रीमेंट को भी प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में आप अपनी सीट पर अधिक समय दें। अगर किसी काम से बाहर जा रहे हैं तो संबंधित व्यक्ति को इसकी सूचना दें।