- Home
- Career
- Education
- बेस्ट एजुकेशनल वेब सीरीज: साइंस-आर्ट्स में है दिलचस्पी तो हर स्टूडेंट्स को देखनी चाहिए ये 5 वेब सीरीज
बेस्ट एजुकेशनल वेब सीरीज: साइंस-आर्ट्स में है दिलचस्पी तो हर स्टूडेंट्स को देखनी चाहिए ये 5 वेब सीरीज
- FB
- TW
- Linkdin
Zion
कॉन्फिडेंस को बढ़ाती यह एक शार्ट फिल्म है. इसका नाम जिओन (Zion) है. इसकी कहानी एक टीनएजर ज़ियॉन क्लार्क पर आधारित है। जियॉन का जन्म बिना पैरों के होता है लेकिन वह बड़े होकर एक रेसलर बनना चाहता है। फॉस्टर केयर में वह रहता है औऱ सपने को पूरा करने के लिए कई मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करता है। इस फिल्म को देखने को बाद गजब की मोटिवेशन आती है। स्टूडेंट्स के लिए यह फिल्म काफी खास है।
Our Planet
ये वेबसीरीज जंगली जानवरों के बारें में और उनकी खासियत बताती है। स्टूडेंट्स जिन्हें वन्यजीवों से लगाव है, उनके लिए इस सीरीज में काफी दिलचस्प जानकारियां हैं।
डेविड एटनबरो ने इस सीरीज को बनाया है। इसे देखने के बाद आपको वनस्पति और वन्यजीवों को नजदीक से जानने को मिलेगा। 50 से ज्यादा देशों, तटीय क्षेत्रों और घास के मैदानों में पाई जाने वाली प्रजातियों को इसमें कवर किया गया है।
Chasing Coral
3 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनी यह वेब सीरीज कोरल रीफ्स यानी प्रवाल भित्तियों की घटती संख्या पर आधारित है। इसके कारण को खोजने का जो प्रयास है, वह इस फिल्म में दिखाया गया है। जेफ ऑरलोव्स् ने इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है। इस सीरीज को बनाने में 500 से ज्यादा वॉलेंटियर्स की मदद लगी है औऱ 30 देशों में 500 से ज्यादा घंटे पानी के नीचे इसकी शूटिंग हुई है। हर स्टूडेंट्स के लिए यह सीरीज बेहद खास है।
Abstract: The Art of Design
आर्ट में दिलचस्पी रखने वाले स्टूडेंट्स को Abstract: The Art of Design फिल्म जरूर देखनी चाहिए। डिजाइन के अलग-अलग पहलुओं और हमारे हर दिन की लाइफ को लेकर इस फिल्म में दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में विश्व के कई महान आर्टिस्ट्स इल्स क्रॉफर्ड, टिंकर हैटफील्ड, क्रिस्टोफ नीमन और रूथ कार्टर जैसे आर्टिस्ट दिखाई देंगे। इस वेबसीरीज को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
Project Mc2
पांचवी और आखिरी वेब सीरीज का नाम प्रोजेक्ट mc2 (Project Mc2) है। साइंस में इंट्रेस्ट है तो इस वेब सीरीज को जरूर देखना चाहिए। इसमें चार टीनएज लड़कियों की कहानी है, जिनका दिमाग काफी तेज चलता है। चारों एक जासूसी ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करती हैं और मिशन को कंप्लीट करने साइंस का शानदार तरीके से इस्तेमाल करती हैं। फिल्म में कॉमेडी भी है। यह आपको हंसाने के साथ काफी कुछ सीखाने वाली है।
इसे भी पढ़ें
Career Guidance : पढ़ाई के साथ करें कमाई, जानें कहां-कहां है ऑप्शन
Career Tips: इंटर्नशिप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, भूलकर भी न करें ये गलतियां