- Home
- Career
- Education
- CBSE 12th class : परीक्षा टलने पर ट्विटर पर आए मजेदार कमेंट्स, एक ने कहा- 12वीं के साथ भेदभाव क्यों?
CBSE 12th class : परीक्षा टलने पर ट्विटर पर आए मजेदार कमेंट्स, एक ने कहा- 12वीं के साथ भेदभाव क्यों?
कोरोना महामारी के बीच सरकार ने CBSE के 12वीं क्लास स्टूडेंट्स की परीक्षाएं टाल दी हैं। सरकार ने कहा कि 1 जून को कोरोना परिस्थितियों की समीक्षा के बाद फैसला किया जाएगा कि आगे परीक्षा करानी है या नहीं। पहले ये परीक्षा 4 मई से 14 जून के बीच होनी थी। अगर परीक्षा कराने का फैसला लिया जाएगा तो स्टूडेंट्स को 15 दिन पहले ही बता दिया जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
CBSE के करीब 30 लाख स्टूडेंट्स देने वाले थे परीक्षा
CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होने वाले थे। लेकिन कोरोना की वजह से ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने परीक्षाओं को टालने की मांग की थी। वहीं स्टूडेंट्स ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर CancelBoardExam2021 कैंपेन चलाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 1 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा स्थगित करने के लिए कैंपन में शामिल हुए।
ट्विटर पर आए मजेदार रिएक्शन
CBSE ने अपने ट्विटर हैंडल पर परीक्षा को टालने का नोटिस जारी किया, जिसके बाद कई मजेदार कमेंट्स आए। अभिनव शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 12वीं वालों के साथ भेदभाव क्यों? कृपया 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल कर दी जाए।
हितेश गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर्स ने लिखा, यह गलत है। मैंने 99% के लिए तैयारी की थी। अब मैं इतने नंबर कैसे लाऊंगा। मैं इंतजार कर रहा हूं कि 12वीं की परीक्षा और मैं अपने गोल को पा सकूं।
एक यूजर ने पूछा कि ICSE छात्रों पर कब फैसला आएगा। उसने पूछा कि कृपया बताएं कि हमारा क्या होगा। हमारे लिए तो कहीं कोई खबर ही नहीं है।
एक छात्र ने लिखा कि छात्रों की जिंदगी की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। अगर वे कोरोना से प्रभावित होंगे तो ज्यादा दिक्कत होगी।