- Home
- Career
- Education
- आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस जरूर करें CBSE बोर्ड स्टूडेंट्स, 100% स्कोरिंग के लिए अपनाएं ये 5 फॉर्मेट्स
आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस जरूर करें CBSE बोर्ड स्टूडेंट्स, 100% स्कोरिंग के लिए अपनाएं ये 5 फॉर्मेट्स
- FB
- TW
- Linkdin
बोर्ड एग्जाम के लिए कुछ बेस्ट Answers Writing Formats हैं जो फॉलो किए जा सकते हैं। ये आपके लिए सब्जेक्ट के हिसाब से अलग-अलग होंगे। बोर्ड स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी एक टॉपर के नजरिए से देखनी होगी। बाकी साइंस, मैथ्स और सोशल साइंस के विषय के लिए हम आपको राइटिंग फॉर्मेट बता रहे हैं।
Format 1- विज्ञान विषय में कैसे लिखें जवाब
यह फॉर्मेट (Format) कक्षा 10वीं के साइंस (CBSE Class 10th Science Exam) विषय के अलावा 12वीं के भौतिक विज्ञान (Class 12th Physics Exam), रसायन विज्ञान (Class 12th Chemistry Exam) और जीवविज्ञान (Class 12th Biology Exam) जैसे विषयों के लिए भी काफी उपयोगी है।
बायोलॉजी (Biology), फिजिक्स (Physics) और केमिस्ट्री (Chemistry) जैसे विज्ञान (Science) के विषयों (Subjects) के ज्यादातर सवालों के जवाब में पहले एक हेडिंग (Heading) दें और फिर सब हेडिंग (Sub Heading) के अंडर में मुख्य बातें (Main Points) लिखना बेहतर रहता है। परिभाषाओं (Definations) और सिद्धांतों को अच्छी तरह याद करें, अंतर लिखने आए तो प्रॉपर लिस्ट बनाएं। कोशिश करें इन विषयों में भी आप डायग्राम आदि बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन करें।
Format 2- सोशल साइंस में आंसर कैसे लिखें ?
सामाजिक विज्ञान (Science Exam) जैसे विषय में सफल छात्र अपनी कॉपी में जवाब के तौर पर शॉर्ट परिचय (Short Introduction) से शुरुआत करते हैं। उसके बाद मुख्य कंटेंट (Main Content) लिखते हैं। साथ ही जो Important Terms & Dates हों, उन्हें अंडरलाइन (Underline) करना न भूलें। इसमें आप बड़े-बड़े लेखकों के कोट्स याद करके जाएं और उन्हें कॉपी में जहां जरूरत लगे लिखें।
सोशल साइंस विषय में भी लिस्ट, डायग्राम बनाना बेहतर रहता है। बेस्ट स्कोरिंग के लिए आंसर फॉर्मेट करना जरूरी होता है इंट्रोडक्शन से लेकर निष्कर्ष तक आंसर लिमिटेड शब्दों में लिखें। अपना जवाब खत्म करते हुए अंत में एक Conclusion भी लिखें। सामाजिक विज्ञान (Social Science) जैसे विषय के लिए यह फॉर्मेट (Format) बहुत जरूरी है। छात्रों को सोशल साइंस के बोर्ड एग्जाम में इसी फॉर्मेट में जवाब लिखने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
Format 3- गणित विषय में कैसे लिखें जवाब
गणित (Mathematics Exam) विषय में टॉपर छात्र आमतौर पर सवालों में पहले Units का Conversion करते हैं। इसके बाद Prove क्या करना है पर फोकस करते हैं। फिर Formulae और Calculations लागू करते हुए आखिरी में फाइनल जवाब (Final Answer) लिखते हैं। गणित विषय के लिए स्टूडेंट इस फॉर्मेट में तैयारी कर सकते हैं। गणित के लिए सवालों के आंसर देने के साथ सिद्धांतों को भी याद करना होता है, कोशिश करें कि डायग्राम आदि के साथ सवाल प्रेजेंट करें। जहां जरूरत हो सारणी बनाएं, चित्र बनाएं और रफ वर्क को अलग रखें।
Format 4- क्लीन कॉपी, क्लीन हैंडराइटिंग
बेस्ट स्कोरिंग के छात्र की कॉपी क्लीन और सुंदर लेखन भी जरूरी माना जाता है। हालांकि हैंडराइटिंग अच्छी न होने पर फैक्ट्स के आधार पर भी नंबर मिलते ही हैं। लेकिन सुंदर लेखन कई बार एग्जामिनर पर अच्छा प्रभाव डालता है। इसलिए अपनी कॉपी हर विषय के पेपर में साफ रखने की पूरी कोशिश करें। क्रम में सवाल सॉल्व करें। गलत होने पर पेपर खराब न करें, छोड़े नहीं और कॉपी क्लीन रखें। एग्जाम से पहले इन दो महीनों में जमकर हैंडराइटिंग सुधारें। तय समय पर आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें।