- Home
- Career
- Education
- CBSE Board Maths Exam Tips: थोड़ा हटके बनाएं मैथ्स के लिए स्ट्रेटजी, फॉर्मूले याद करने अपनाएं ये Tricks
CBSE Board Maths Exam Tips: थोड़ा हटके बनाएं मैथ्स के लिए स्ट्रेटजी, फॉर्मूले याद करने अपनाएं ये Tricks
- FB
- TW
- Linkdin
1. सबसे पहले एग्जाम पैटर्न को बारीकी से समझें
किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसके पैटर्न को समझना बेहद ज़रूरी होता है। एग्जामिनेशन पैटर्न से आपको पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पता चलता है जैसे कि कितने प्रश्न short answer type होंगे और कितने long answer type इससे आपको एग्जाम के दिन प्रश्न पत्र के स्ट्रक्चर को समझने में ज़्यादा दिक्कत नहीं होगी और आपका कीमती समय भी बच जाएगा। इसलिए एग्जाम पैटर्न के हिसाब से अपनी NCERT किताब के हर चैप्टर और सवाल की तैयारी करें।
2. ज्यादा सवालों की प्रैक्टिस करें
इन दो महीने में गणित अच्छा या वीक हो आप ज्यादा से ज्यादा सवालों की प्रैक्टिस करें। इससे सवालों के लेकर आपकी समझ और स्पीड बढ़ेगी। इसी के साथ पिछले कुछ सालों के सैंपल पेपर्स की अच्छी तरह से तैयारी जरूर करें। सैंपल-मॉडल पेपर से प्रैक्टिस करने पर एग्जाम वाला फील आएगा।
3. सभी फॉर्मूला और थ्योरम रिवाइज करें
सभी फॉर्मूला और थ्योरम (Theorem) को अच्छी तरह से रिवाइज कर लें। कॉन्सेप्ट क्लियर हो तो घुमा-फिराकर पूछे गए सवाल भी आसानी से हल हो जाते हैं। खासतौर पर फॉर्मूला और थ्योरी तो बेसिक है इसलिए इसमें कौताही न करें।
4. नए चीजें भी अभी पढ़ लें
दोस्तों इस बचे हुए समय में अगर आपने कोई टॉपिक ऐसा है जो नहीं पढ़ा तो उसे भी पढ़ डालें। वरना एग्जाम से एक दिन पहले नए कॉन्सेप्ट्स की तैयारी करना खतरे से खाली नहीं है। इसके बजाए जो आपको पहले से आता है उसे ही अच्छी तरह से रिवाइज करें। इन दो महीनों में आप नए टॉपिक के कॉन्सेप्ट क्लियर कर सकते हैं।
5. आंसर प्रेजेंट करना अभी से सीख लें
मैथ्स के पेपर की खास बात ये है कि आपको हर स्टेप के लिए नंबर दिए जाते हैं। इसलिए मैथ्स के पेपर में अच्छा स्कोर करने के लिए हर एक स्टेप को अच्छी तरह से लिखें। अपने जवाब को अच्छी तरह से प्रेजेंट करने के लिए जहां भी जरूरी हो चित्र (Figures) और ग्राफ जरूर बनाएं। याद रखिए आपके चीजें कितना ही याद हों लेकिन अगर आपने उसे अच्छे से प्रेजेंट नहीं किया तो फायदा नहीं मिलेगा। इसलिए अपने आंसर्स को अच्छे से प्रेजेंट करना सीखेँ।
6. इनकंप्लीट आंसर न लिखें
हर सवाल को अटेम्ट जरूर करें और इसे अधूरा न सॉल्व करें। अगर सवाल में प्रूव करने बोला गया है तो सिर्फ थ्योरी या रूल बताकर सवाल से पीछा न छुड़ाएं बल्कि इसे पूरा सॉल्व करें। सवाल का फॉर्मूला लिखें, चित्र बनाएं और थ्योरम भी लिखें ताकि आपको हर सवाल में नंबर मिलें। इस तरह से आप अच्छा स्कोर कर सकेंगे। इनकंप्लीट आंसर लिखने पर मार्क्स कट जाते हैं।
7. एग्जाम शुरू और खत्म होने के नियम
एग्जाम शुरू होने से पहले 15 मिनट तक अपने क्वेश्चन पेपर को अच्छी तरह से पढ़ें और एक प्लान बनाएं। एग्जाम का समय पूरा होने से करीब 15 मिनट पहले पेपर पूरा करने की कोशिश करें और आखिर के 15 मिनट में अपने पेपर को एक बार अच्छी तरह से पढ़ें। अपनी कॉपी रिचेक करें। जो चीजें छोड़ दीं थीं उन्हें दोबारा रिचेक में लिख दें। कॉपी क्लीन रखें कोई फालतू बातों न लिखें।
8. परीक्षा से एक दिन पहले क्या करें?
परीक्षा से एक दिन पहले देर रात तक पढ़ाई करने से बचें, सुबह को आंखों में नींद रहेगी। थके रहेंगे दिमाग ठीक से काम नहीं करेगा। एग्जाम से पहले हेल्दी डाइट ही लें। खुद को रिलैक्स रखें और तनाव से बचें. ऐसा करने से आप एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। गुड लक Dudes!