- Home
- Career
- Education
- CLAT 2022: लॉ के लिए देना चाहते हैं एंट्रेंस एग्जाम, तो यहां जानें फीस से लेकर सब कुछ
CLAT 2022: लॉ के लिए देना चाहते हैं एंट्रेंस एग्जाम, तो यहां जानें फीस से लेकर सब कुछ
- FB
- TW
- Linkdin
जो विद्यार्थी 12th पास करने के बाद लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए CLAT की प्रतियोगी परीक्षाएं (competitive exam) होती है। इसका फुल फॉर्म Common Law Admission Test (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ) होता है। इसमें किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र पेपर दे सकते हैं। यह परीक्षा कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities CNLU) आयोजित करता है।
CLAT परीक्षा दो लेवल पर होती है। CLAT UG और CLAT PG। CLAT UG के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंकों (एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में 40%) के साथ 12वीं की परीक्षा पास करनी होती है। वहीं, CLAT PG के लिए उम्मीदवारों को एलएलबी में कम से कम 50% अंकों (एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में 45%) के साथ स्नातक पूरा करना चाहिए था।
इस परीक्षा को देने के लिए कोई आयु सीमा (age limit) निश्चित नहीं हैं।आप जितनी आयु तक चाहे ये परीक्षा दे सकते है.
इस परीक्षा में कुल 150 MCQ प्रश्न पूछे जाते है, जिसके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाता है। हर सवाल के लिए एक अंक होता है और एक गलत जवाब होने पर 0.25 नेगेटिव अंक दिया जाता है। इसमें 5 कैटेगरी होती है, करेंट अफेयर्स, समान्य ज्ञान, इंग्लिश भाषा, रीजनिंग (लीगल और लॉगिकल) और मैथेमेटिक्स।
जो उम्मीदवार CLAT 2022 की परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें आवेदन पोर्टल पर पंजीकरण करके अपना आवेदन जमा करना होगा। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
-CLAT 2022 की आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, संपर्क नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
-पंजीकरण पूरा करने के लिए विवरण जमा करें।
- अपने रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
- व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता विवरण, आरक्षण मानदंड, परीक्षा केंद्र और एनएलयू वरीयताएं दर्ज करके आवेदन पत्र भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन पत्र भरने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। CLAT आवेदन शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 4,000 रुपये है, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3,500 रुपये है।
CLAT 2022 आवेदन प्रकिया- 1 जनवरी 2022 से
CLAT आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2022
CLAT 2022 परीक्षा - 08 मई 2022
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु
- नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR), हैदराबाद
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU), भोपाल
- वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज (WBNUJS), कोलकाता
- हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU), रायपुर
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), जोधपुर
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU), गांधीनगर
- राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (RMLNLU), लखनऊ
- राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (RGNLU), पटियाला
- चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU), पटना
ये भी पढ़ें- Scholarship: एमपी में छात्राओं को 10 महीने तक लगातर मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें कैसे उठाए योजना का लाभ
Upsc Interview Tricky Questions: डर के कारण शरीर का कौन सा अंग कमजोर होता है? जानें जवाब