- Home
- Career
- Education
- घर के बाहर रोज भूखों को मुफ्त में बिरयानी खिला रही है ये महिला, PHOTOS वायरल होने पर लोगों ने किया सैल्यूट
घर के बाहर रोज भूखों को मुफ्त में बिरयानी खिला रही है ये महिला, PHOTOS वायरल होने पर लोगों ने किया सैल्यूट
करियर डेस्क: हमारे देश में आज भी सैकड़ों लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। इनके पास खाने को दो वक्त की रोटी तक नहीं होती है। ऐसे में कोई बिना पैसा लिए मुफ्त खाना दे तो ये कितनी बड़ी बात है। एक कहावत है कि भूखे को खाना खिलाना पुण्य काम है और ये पुण्य कमा रही हैं तमिलनाडु की महिला जो ढेला चलाकर अपना गुजारा करती हैं। ये महिला आज लोगों के लिए मिसाल बन गई है। भूखे लोगों को को पेट भरकर उन्होंने न सिर्फ लोगों की सराहना पाई बल्कि गरीबों की दुआएं भी। इनकी कहानी आपको भी जिंदगी में मजबूर लोगों की मदद करने की प्रेरणा से भर देगी-
- FB
- TW
- Linkdin
लेकिन जब कोई उनकी स्टॉल पर भूखा आता है और उसके पास बिरयानी (biryani) खरीदने के लिए पैसे नहीं होते तो ऐसे लोगों को वह मुफ्त में भरपेट बिरयानी खिलाती है। वो अपना घर चलाने और गुजारा करने के लिए काफी समय से ये काम कर रही हैं।
महिला का कहना है कि "मेरा इरादा केवल उन लोगों को भोजन प्रदान करना है जो भूखे हैं, मैं बिरयानी पैकेट 20 से 50 रुपये में बेचती हूं।
लेकिन कई बार ऐसे लोग भी मिलते हैं जिनके पास पैसा नहीं होता और वे वास्तव में भूखे हैं तो वे मुफ्त में बिरयानी का एक डिब्बा ले सकते हैं।"
ANI एंजेंसी ने महिला को कहानी को दुनिया के सामने लाया है लोग ट्विटर पर इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। लोगों ने महिला के इस कदम को सैल्यूट किया।
कोयंबटूर की इस महिला ने लोगों के लिए इंसानियत की एक मिसाल कायम कर दी है। इन्हें देखकर हर किसी को इनसे सीख लेनी चाहिए और भूखे और जररूतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।