- Home
- Career
- Education
- सामने आई दिल छू लेने इस वायरल तस्वीर के पीछे की कहानी, बेटी ने बताया कैसे पिता को देख-देख सीखकर बन गई DSP
सामने आई दिल छू लेने इस वायरल तस्वीर के पीछे की कहानी, बेटी ने बताया कैसे पिता को देख-देख सीखकर बन गई DSP
- FB
- TW
- Linkdin
पापा ही मेरे HERO रहे हैं
जेसी ने बताया कि, बचपन से ही, मेरे पापा मेरे हीरो रहे हैं। वह सब-इंस्पेक्टर थे, और मैं उन्हें हर सुबह, वर्दी पहनकर तैयार होते देख कर बहुत खुश हुआ करती थी। एक बार, जब वह मुझे पेट्रोलिंग पर अपने साथ लेकर गए, तब मैंने देखा कि, हर कोई उन्हें सैल्यूट कर रहा था। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि, इसका क्या मतलब है? लेकिन उस दिन के बाद से मैं भी, उन्हें हमेशा सैल्यूट करने लगी।
बड़े होने पर समझने लगी पापा के जोखिमों और बलिदानों के मायने
बड़े होने के बाद, मुझे उनके काम के मायने समझ आने लगे। उनके द्वारा उठाए गए जोखिमों और बलिदानों को अब मैं ज्यादा अच्छे से समझ रही थी। वह अपने टीम में सीनियर थे, इसलिए हमेशा उन्होंने अपनी टीम को प्राथमिकता देते हुए यह ध्यान रखा कि, हर कोई अपने घर सुरक्षित पहुंच सकें। उनका काम उनके लिए सबसे अहम था।
पापा ने दी वर्दी की इज्जत रखने की सीख
जेसी बताती हैं कि पापा ने उन्हें वर्दी की इज्जत रखने की सीख दी। वो लिखती हैं- अपने काम के आगे पापा ने न कभी अपनी नींद देखी और न ही खाना। कभी दूर-दराज़ के इलाकों में, तो कभी बिना नेटवर्क वाले बीहड़ जंगलों में उनकी पोस्टिंग हुआ करती थी। लेकिन मैंने कभी भी उन्हें शिकायत करते नहीं देखा। वह हमेशा मुस्कुराते, और कहते, “'यह वर्दी बहुत महंगी है, इसकी इज्ज़त रखनी पड़ती है।”
पापा से प्रेरणा लेकर पुलिस में आई
उनके साहस और लगन को देखते-देखते, वह मेरी प्रेरणा बन गए थे। मैंने इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए, सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी शुरू कर दी। मैं भी पापा की ही तरह, दूसरों के लिए कुछ करना चाहती थी। इसलिए मैंने कड़ी मेहनत की, और 2018 में मेरा चयन हो गया। मैंने बतौर डीएसपी (DSP) ज्वाइन किया।
मैंने कभी पापा को रोते हुए नहीं देखा था, लेकिन जब उन्होंने मुझे वर्दी में देखा, तो उनकी आँखों से आंसू छलक पड़े। जब उनके सहयोगी उन्हें फ़ोन पर बधाइयां दे रहे थे, तब उनके चेहरे पर एक अनमोल मुस्कान थी, मैं उस मुस्कान को कभी नहीं भूल सकती।
ड्यूटी करते देख पिता ने किया सैल्यूट
जेसी वायरल तस्वीर की कहानी भी बताती हैं। वो कहती हैं- एक दिन जब मैं अपने काम पर थी, और पेट्रोलिंग के माध्यम से रास्ता बना रही थी। तब मुझे नहीं पता था कि, पापा भी वहीं थे। वह मुझे पहली बार काम करते हुए देख रहे थे, और ड्यूटी के बीच में, उन्होंने मुझे सैल्यूट किया। हालांकि, मैं एक साल से पुलिस अधिकारी थी। लेकिन, वह पहली बार था, जब मुझे यह एहसास हुआ कि आज सही मायने में, मेरे काम को एक पहचान मिली है।
देश और समाज सेवा के लिए दृढ़ हैं जेसी के इरादे
मुझे पुलिस बल में शामिल हुए 2 साल हो चुके हैं। पहले मेरे पापा और अब मुझे, काम के सिलसिले में अक्सर घर से दूर ही रहना पड़ता है। मैं दिन भर व्यस्त रहती हूँ। मैं नहीं जानती कि अगले मिनट मुझे कहां जाना होगा। इसी वजह से मैं अपना रूटीन, प्लान नहीं कर सकती। हर दूसरे दिन मुझे खून और लाशों के ढ़ेर के बीच जाना होता है, इस कारण मैं पूरी नींद भी नहीं ले पाती।
फिर भी, मैं रोज़ सुबह उठकर काम पर जाना चाहती हूं, और देश की सेवा करना चाहती हूं। मैं रोज इसी सपने के साथ जागती हूं कि, मैं एक ज़िम्मेदार पुलिस ऑफिसर बनूं, और अपनी वर्दी को सही मायने में सम्मान दिला सकूं।”
जेसी के जज्बे दुनिया कर रही सैल्यूट
जेसी ने अपने दिल की बात लिखते हुए भावुक नजर आती हैं। उन्होंने तस्वीर के वायरल होने की पूरी कहानी लोगों के सामने रखी और सोशल मीडिया पर इसे भी रीडर्स ने खूब पसंद किया। देशभर में लोग जेसी के जज्बे और पिता के लिए उनके सम्मान को सलाम कर रहे हैं।