- Home
- Career
- Education
- पिता की हत्या के बाद डरा सहमा रहता था परिवार, बेटे ने IPS अफसर बन कर दुश्मनों को ऐसे दिया जवाब
पिता की हत्या के बाद डरा सहमा रहता था परिवार, बेटे ने IPS अफसर बन कर दुश्मनों को ऐसे दिया जवाब
नई दिल्ली. राजधानी के उत्तर पूर्वी इलाके में फैली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है। इन दंगों में एक पुलिस अधिकारियों ने अपनी जान को दांव पर लगाकर कई परिवारों की जान बचाई है। पुलिस अधिकारी नीरज जादौन दिल्ली हिंसा में हीरो बनकर छा गए हैं। उन्होंने उपद्रवियों से कई परिवारों की जान बचा ली। इतना ही नहीं नीरज ने इस दौरान प्रोटोकॉल का भी ध्यान नहीं रखा। नीरज कुमार जादौन 2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वे एंटी रोमियो स्क्वॉड के प्रभारी रहे हैं। जादौन के संघर्ष की बात की जाए तो उनका सिविल सेवा में आने का सफर भी काफी प्रेरणात्मक रहा है। किसान पिता की हत्या के बाद वो इतने गुस्से में थे कि पुलिसवाला बनने की ठान ली थी। IAS- IPS सक्सेज स्टोरी में हम आपको दिल्ली हिंसा में सुपरहीरो बनकर सुर्खियों में छाए नीरज जादौन के संघर्ष की कहानी सुना रहे हैं......
- FB
- TW
- Linkdin