- Home
- Career
- Education
- एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी
एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी
- FB
- TW
- Linkdin
कॉलेज या यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा
हायर एजुकेशन के लिए कैंडिडेट्स ऐसी यूनिवर्सिटी का सिलेक्शन करते हैं जो फेमस हो। अगर आपके यूनिवर्सिटी की रैंकिंग अच्छी है तो आपको एजुकेशन लोन मिलने में ज्यादा मुश्किलों को सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि कोई भी बैंक जब एजुकेशन लोन देता है तब वह उस कॉलेज की प्रतिष्ठा देखता है। बैंक देखता है कि यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों की सफलता का प्रतिशत कितना था। रैंकिंग अच्छी होने पर आसानी से लोन मिल जाता है।
सिविल स्कोर
अगर एजुकेशन लोन से पहले आपके नाम से कोई लोन या क्रेटिट कार्ड का लोन है अगर उसे आपने समय में नहीं भरा है तो आपको लेन मिलने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में लोन लेने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
डॉक्यूमेंट्स सही होने चाहिए
जब आप बैंक से लोन लेने जाते हैं तो आपको डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन मिलता है। इसलिए कैंडिडेट्स अपने सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें जो बैंक के द्वारा मांगे गए हैं। कोई भी डॉक्यूमेंट फेक नहीं होना चाहिए। अगर डॉक्यूमेंट फेक होगा तो आपको लोन रूक सकता है।
फीस स्ट्रेक्चर
आप जिस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं उस यूनिवर्सिटी या कॉलेज को पहले से बताएं कि आप लोन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसके बाद आप लोन का फीस स्ट्रेक्टर लें। क्योंकि बैंक आपको लोन कॉलेज की फीस स्ट्रेक्चर के आधार पर ही देगा। ऐसा नहीं हैं कि आपने जितना लोन मांगा है उतना लोन मिल जाएगा। अगर आप अपने हॉस्टल का खर्च भी लोन की राशि में एड करवाना चाहते हैं तो उसके भी डॉक्यूमेंट आप पहले कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मांग लें।
सरकारी बैंक ही चुनें
एजुकेशन लोन बैंक के साथ-साथ कई प्राइवेट संस्थाएं भी देती हैं। अगर आप एजुकेशन लोन किसी प्राइवेट संस्था से ले रहे हैं ये आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप लोन के लिए सबसे पहले सरकारी बैंक को ही चुनें। क्योंकि यहां लोन पर ब्याज दर काफी कम होती है।