- Home
- Career
- Education
- UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो भूलकर भी न करें ऐसी गलती, IFS कनिष्का सिंह ने दिए टिप्स
UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो भूलकर भी न करें ऐसी गलती, IFS कनिष्का सिंह ने दिए टिप्स
- FB
- TW
- Linkdin
कनिष्का सिंह का ग्रेजुएशन दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से कंप्लीट हुआ। यूपीएससी में उन्होंने ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट साइकोलॉजी को ही ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर रखा और सिविल सेवा की तैयारी में जुट गईं। पहले अटेम्प्ट में सक्सेस नहीं मिली तो और भी ज्यादा मेहनत से तैयारी में जुट गईं और दूसरे प्रयास में जब रिजल्ट आया तो वह टॉपर्स की लिस्ट में थीं।
कनिष्का जब पहली बार पास नहीं हुईं तो उन्होंने खुद का एनालिसिस किया तो पता चला कि मॉक टेस्ट न देकर भूल हुई है। दूसरी बार उन्होंने अपनी स्ट्रैटजी बदली और हर सेक्शन पर फोकस होने के साथ मॉक टेस्ट में हिस्सा लिया। पहले प्रयास में उन्होंने सिर्फ 10 ही मॉक टेस्ट दिया था लेकिन दूसरे में यह संख्या 60 के आसपास रही।
कनिष्का साल 2018 में दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुईं। इस बार सफलता उनके हाथ लगी और वे आईएफएस (Indian Foreign Service) अफसर बन गईं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग रशिया की राजधानी मास्को में स्थित भारतीय दूतावास में हैं।
कनिष्का यूपीएससी की तैयारी में जुटे छात्रों को सलाह देती हैं कि ऑप्शनल में ऐसे सब्जेक्ट ही चुने, जिनपर आपकी पकड़ काफी अच्छी हो। पढ़े हुए विषयों का अच्छी तरह रिवीजन करें और जितना संभव हो मॉक टेस्ट दें।
वह बताती हैं कि अगर सिविल सर्विस एग्जाम में सफलता पानी है तो इसके पीछे लग जाना पड़ेगा। जब पूरा सिलेबस कवर हो जाए तो रिवीजन में जुट जाएं। इसके साथ ही आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करते रहें और देश-दुनिया की तमाम खबरों से अपडेट रहें।
इसे भी पढ़ें
22 साल की लड़की का कमाल : छोटी सी उम्र में वो कर दिखाया, जो बड़ों की बस की बात नहीं, Photos
खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हिरोइन को टक्कर देती हैं ये IAS अफसर, तस्वीरों में देखिए स्टाइलिश अंदाज