- Home
- Career
- Education
- एजुकेशनल UPDATE: परीक्षाएं Postponed, स्कूल-कॉलेज बंद, जानें किन राज्यों में स्थगित हुए कम्पटीशन एग्जाम
एजुकेशनल UPDATE: परीक्षाएं Postponed, स्कूल-कॉलेज बंद, जानें किन राज्यों में स्थगित हुए कम्पटीशन एग्जाम
करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं रद्द (Board exams) कर दी गई हैं तो कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज (Schools-collage) को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कई कम्पटीशन एग्जाम (Competition exam) को भी कैंसिल कर किया गया है। दिल्ली में समय से पहले समर वेकेशन घोषित कर दिया गया है तो कई इंटरव्यू और एग्जाम को अगले आदेश तक के लिए स्थगित (Postponed) कर दिया गया है। जानिए क्या है आपके राज्य में स्कूल, कॉलेज और कम्पटीशन एग्जाम को लेकर अपडेट।
- FB
- TW
- Linkdin
आंध्रप्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने COVID-19 के बढ़ते मामलों के देखते हुए राज्य में 20 अप्रैल से पहली से 9वीं क्लास तक के स्कूल समेत, हॉस्टल और कोचिंग सेंटर को बंद करने का आदेश दिया है।
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक मई तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। इससे पहले, राज्य सरकार ने 21 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन संक्रमण में हो रही वृद्धि के कारण अब समय को बढ़ा दिया है।
बिहार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने Bihar D.El.Ed 2021 परीक्षा स्थगित कर दिया है। परीक्षा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी। राज्य में होने वाली 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। बिहार में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे।
केरल
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निर्देश के बाद राज्य के विश्वविद्यालयों में शुरू होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य में कोचिंग सेंटर और हॉस्टल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश
बढ़ते COVID-19 मामलों के देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल 15 मई तक बंद रहेंगे। यहां बोर्ड परीक्षाएं पहले से ही स्थगित कर दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा मई में की जाएगी।
ये एग्जाम भी कैंसिल हुए
राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के कारण जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने PHd एंट्रेस एग्जाम स्थगित कर दिया गया है।
मेडिकल कोर्सेज़ में दखिले के लिए आयोजित NEET PG 2021 एग्जाम भी स्थगित कर दिया गया है।
कोरोना के कारण UPSC के इंटरव्यू भी स्थगित कर दिया गया है।
UP BEd 2021 परीक्षा भी स्थगित कर दी गई हैं।