- Home
- Career
- Education
- DSP बनकर आई बेटी को पिता ने वर्दी पर STAR चेक करके दी घर में एंट्री, पापा को देखती रह गई अफसर बिटिया
DSP बनकर आई बेटी को पिता ने वर्दी पर STAR चेक करके दी घर में एंट्री, पापा को देखती रह गई अफसर बिटिया
- FB
- TW
- Linkdin
बाप-बेटी की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर कई दिल इमोशनल हो गए! तस्वीर शेयर करने वाले अमित पंचाल के मुताबिक, यह महिला डिप्टी एसपी, मणिपुर की राजधानी इम्पाल से ताल्लुक रखती हैं। फोटो में उनके पिता बड़े गर्व के साथ बेटी की वर्दी पर लगे सितारे देख रहे हैं।
रतना नगसेप्पम और उनके पिता की। तस्वीर में रतना पुलिस की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रही हैं और उनके पिता उनकी वर्दी पर लगे स्टार को देख रहे हैं। वहीं रतना फ़ख्र से अपने पिता की ओर देख रही हैं।
इस तस्वीर में बाप और बेटी दोनों की आंखों में गर्व का भाव दिख रहा है और इसीलिए यह तस्वीर सैकड़ों लोगों को आकर्षित कर रही है। एक्ट्रेस रवीना टंडन और अथिया शेट्टी समेत बहुत से लोगों ने इस तस्वीर को रीट्वीट किया है लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।
गुरूवार को अमित पंचाल ने तस्वीर शेयर की और सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गई। लोगों ने इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाया। बहुत से लोगों ने इसे Photo Of The Day का खिताब दे दिया।
ट्विटर पर मिल रहे लाइक, शेयर और कमेंट
एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘इंफाल, मणिपुर की डिप्टी एसपी रतना नगसेप्पम। उनके पिता गर्व से उनकी वर्दी के स्टार देख रहे हैं और रतना गर्व से अपने पिता की आंखों की चमक देख रही हैं।’ ट्विटर यूजर ने इस पोस्ट में मणिपुर पुलिस और एक अन्य ट्विटर यूजर मोहुल घोष को टैग भी किया।
कई लोगों ने इसे खूबसूरत बताया तो कई लोगों ने गर्व से भरे पिता को बधाई दी। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘गौरवान्वित पिता की गौरवान्वित बेटी।’ एक ने लिखा, ‘बेटी ने अपने पिता को गौरवान्वित किया है।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह महिला सशक्तीकरण का असली चेहरा है। यह बहुत सुंदर है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इस एक तस्वीर में कई सारी भावनाएं झलक रही हैं।’
ट्विटर पर तो रतना की पिता के साथ तस्वीर को खूब लाइक, शेयर और कमेंट्स मिल रहे हैं। लोग पहले उन्हें नहीं जानते थे लेकिन आज पूरे देश में वो बहादुर बेटी बनकर छा गई हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रतना फेसबुक पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अधिकतर तस्वीरें और वीडयोज में वो पिता के साथ ही नजर आती हैं। वो पिता के काफी करीब हैं उनके साथ पूजा-पाठ और ड्राइविंग तक की वीडियो शेयर करती हैं।
रतना फेसबुक पर अपने काम से जुड़ी जानकारी भी साझा करती हैं। वो हाल में डिप्टी एसपी बनीं हैं और कोरोना आपदा में अपने फर्ज के लिए ड्यूटी कर रही हैं।
वो दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू से पढ़ी और इम्फाल में ही रहती हैं। सोशल मीडिया पर स्टार बनी रतना की सभी तस्वीरें उनके फेसबुक अकाउंट से ली गई हैं।