- Home
- Career
- Education
- General Knowledge: क्या आप जानते हैं Sorry का पूरा नाम, जानें कुछ फेमस शब्दों के फुलफॉर्म
General Knowledge: क्या आप जानते हैं Sorry का पूरा नाम, जानें कुछ फेमस शब्दों के फुलफॉर्म
करियर डेस्क. जब हमसे कोई गलती हो जाती है को हम सॉरी (Sorry) बोलकर माफी मांग लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं Sorry का फुल फॉर्म (Full Form) क्या है? ऐसे बहुत से शब्द हैं जिनका हम प्रयोग करते हैं लेकिन उनका फुलफॉर्म नहीं जाते हैं। क्योंकि ये शब्द अपने शॉर्ट नाम से ही फेमस हैं और उनका पूरा नाम भी काफी टफ होता है। जिन्हें बोलने में लोगों को दिक्कत होती है। आइए हम आपको कुछ ऐसे ही शब्द बता रहे हैं जिनका प्रयोग हम दिनभर में कई बार करते हैं लेकिन लेकिन पूरे नाम को नहीं जानते हैं। आइए बताते हैं कौन से हैं वो शब्द जो अपने शॉर्ट नाम से ज्यादा फेमस हैं।

EAT शब्द को आप दिन में कई बार सुनते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं इसका पूरा नाम Energy and Taste होता है।
जब आप सिस्टम या लैपटॉप चलाते हैं तो आपने कई बार IP शब्द को सुना होगा। लेकिन आप क्या जानते हैं कि IP पूरा नाम Internet Protocol होता है।
सचिन तेंदुलकर को आपने कई बार बल्लेबाजी करते हुए देखा होगा। सचिन के बल्ले पर पहले MRF लिखा रहता था। उसके बाद कई खिलाड़ियों के बल्ले पर आपने MRF लिखा देखा होगा। लेकिन इसका पूरा नाम है। मद्रास रबर फैक्ट्री (Madras Rubber Factory)
NGO का नाम आपने कई बार सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं NGO को क्या कहते हैं। NGO का मतलब होता है Non Governmental Organization।
रेलवे का टिकट तो हम सबने किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं रेलवे टिकट पर लिखे जाना वाले PNR का मतलब क्या होता है। PNR का मतलब होता है। पैसेंजर नाम रिकॉर्ड (Passenger Name Record) होता है।
Sorry का पूरा नाम क्या है। Sorry को समवन इज रियली रिमेंबरिंग यू (SomeOne Is Really Remembering You) होता है।
इसे भी पढ़ें-
Upsc Interview Tricky Questions: हिन्दू कैलेंडर क्या है? कैंडिडेट्स ने दिया सॉलिड जवाब
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi