- Home
- Career
- Education
- 12वीं पास हैं सबकी बोलती बंद करने वालीं कंगना रनौत, कभी शुद्ध हिंदी बोलने पर बॉलीवुड में जमकर उड़ा था मजाक
12वीं पास हैं सबकी बोलती बंद करने वालीं कंगना रनौत, कभी शुद्ध हिंदी बोलने पर बॉलीवुड में जमकर उड़ा था मजाक
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना रनौत फैमिली (Kangana Ranaut Family Backgroun)
कंगना का जन्म 23 मार्च 1986 को हिमांचल प्रदेश के भांभला में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अमरदीप रनौत और मां का नाम आशा रनौत है। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रंगोली है और एक छोटा भाई है जिसका नाम अक्षत है।
कंगना की जिंदगी संघर्ष के साथ-साथ काफी फिल्मी सी रही है। वो एक ऐसी लड़की हैं जो अपने सपने पूरे करने घर से भाग आई थीं। उन्होंने एक मॉडल बनाने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और दिल्ली के एलीट मॉडलिंग एजेंसी को ज्वाइन कर लिया था। वो हॉस्टलों में रहकर जिंदगी गुजारती थीं जहां एक कमरे में कई सारी लड़कियां एक-साथ रहती थीं। कंगना ने मात्र 16 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें हीरोइन बनना था।
कंगना रनौत एजुकेशन (Kangana Ranaut Education)
कंगना की पढ़ाई डी. ए. वी. स्कूल चंडीगढ़ से हुई थी। उनका परिवार उन्हें मेडिकल के पेशे में भेजना चाहता था पर 16 साल की उम्र में ही वे दिल्ली आ गईं और यहां उन्होंने थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया। कंगना रनौत की मां आशा रनौत स्कूल टीचर रही हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां चाहती थी कि उनकी शादी 16 साल की उम्र में हो जाए। इस बात को लेकर उनके घर में कई दिनों तक बहस भी हुई, लेकिन कंगना इसके लिए तैयार नहीं हुई। उन्होंने इंटरव्यू ये भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें हर तरह का खाना बनाना सीखाया है।
कंगना कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में सक्रिय प्रतिभागी रही हैं। कंगना महाविद्यालय/विश्वविद्यालय इलीट स्कूल ऑफ़ मॉडलिंग, मुंबई से भी जुड़ीं। हालांकि उनकी शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो कंगना सिर्फ 12वीं पास हैं। उनके पास कोई बड़ी डिग्री नहीं है। कंगना हिंदी भाषी रही हैं जब वो मुंबई आईं तो यहां उनकी शुद्ध हिंदी का जमकर मजाक उड़ा था।
कंगना रनौत करियर (Kangana Ranaut Career)
वह अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म गैंग्स्टर (2005) में अभिनय करने से पहले, दिल्ली के एक थिएटर समहू में अभिनय किया करती थीं। उनका पहला नाटक गिरीश कर्नाड द्वारा Taledanda (Rakt-Kalyan) था। अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष के समय में वो फिल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट के संपर्क में आईं जिससे उन्हें अनुराग बासू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'गैंगेस्टर' में लीड रोल मिला। उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और इस फिल्म से उन्होंने दर्शकों के बीच में अपनी अच्छी छाप छोड़ी, इस फिल्म में किये उनके प्रदर्शन के लिये काफी सराहा गया और कंगना को इस फिल्म के लिये साल का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला।
पर जब वो अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंची तो उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी इसलिए उन्होंने हिंदी में स्पीच दी और इस कारण वो मुंबई के स्टार्स और हाई-प्रोफाइल लोगों के बीच उनका मजाक उड़ा था। ये बात उन्होंने खुद कई इंटरव्यू में कही कि उनकी हिंदी और अंग्रेजी बोलने की कोशिश का हमेशा मजाक उड़ाया गया। आज कंगना पूरी दुनिया के सामने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं। उन्होंने खुद पर जमकर काम किया और काबिलियत के साथ अपनी पर्सनैलिटी में भी इंप्रूवमेंट किए।
इसके बाद कंगना ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। कंगना ने फैशन, वादा रहा, वो लम्हें, नॉकआउट, तनु वेड्स मनु/रिटर्न जैसी अनेकों हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी क्वीन सबसे ज्यादा चर्चा में रही क्योंकि इस फिल्म से पूरी दुनिया में छा गईं। कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: झांसी की रानी' में उनके अभिनय की हर किसी ने तारीफ की। इस फिल्म का डायरेक्शन भी उन्होंने खुद किया है।
कंगना रनौत फीस (Kangana Ranaut Fees)
कंगना 22 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सबसे छोटी उम्र की भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं, उन्हें फिल्म फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2008) में नवाजा गया। कंगना बॉलीवुड की हाई-पेड अभिनेत्री हैं। वह एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ (भारतीय रुपए) फीस लेती हैं। कंगना सुपरस्टार एक्सट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं और अपनी फिल्म की हीरो मानी जाती हैं। उन्होंने किसी फिल्म में हीरो के इर्द-गिर्द मंडराने वाली लव इंट्रेस्ट का रोल नहीं किया है।
कंगना रनौत के बारे में रोचक जानकारी-
कंगना फिल्म मेकिंग में लगातार एक्टिव हो रही हैं उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस बनाया है। वो न्यूयॉर्क में पटकथा लेखन पाठ्यक्रम (script writing course) के लिए गई थीं, लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया। क्योंकि उन्हें अपनी फिल्म “क्वीन” की प्रमोशन के लिए वापस भारत लौटना पड़ा। वह एक प्रशिक्षित कथक नर्तिका हैं।
एक और जो उनकी सबसे बड़ी काबिलियत हैं वो है मुखर, बेबाक, साहसी होना, भारतीय सिनेमा के इतिहास में वो पहली ऐसी शख्स हैं जिसने परिवारवाद यानि Nepotism पर बोला है। वो करण जौहर के शो में बैठ उनके मुंह पर उन्हें नेपेटिज्म का बादशाह, मूवी माफिया कह आई थीं। वो देश से जुड़ी समस्याओं पर भी बोलती हैं। बाकी स्टार्स के रवैये और ज्यादा उम्र के हीरो को युवा-युवा बुलाए जाने का भी विरोध कर चुकी हैं। हीरो के बराबर हीरोइनों की पेमेंट का सवाल भी उठा चुकी हैं। महिला मुद्दों से लेकर आतकंवाद तक पर वो मुखर होकर बोलती हैं।
पहले वह एक मांसाहारी थीं लेकिन अब वह एक शाकाहारी बन गई हैं और 2013 में उन्हें PETA द्वारा भारत के हॉटेस्ट शाकाहारी के रूप में शामिल किया गया। वह इंग्लिश फुटबॉलर डेविड बेकहम को पसंद करती हैं। कंगना टीवी शो देखना पसंद नहीं करती हैं। मजेदार बात ये है कि उनके फेवरेट अभिनेता आमिर खान हैं जिनका इन दिनों वो जमकर पीछा पकड़े हुए हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही हैं।