- Home
- Career
- Education
- सोने की कीमत कहां से घटती-बढ़ती हैं? जब IAS इंटरव्यू में पूछ लिया गया ऐसा कठिन सवाल
सोने की कीमत कहां से घटती-बढ़ती हैं? जब IAS इंटरव्यू में पूछ लिया गया ऐसा कठिन सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल. हर एंड्रोइड फोन में यूट्यूब क्यों पाया जाता है।
जवाब. एंड्राइड फोन में गूगल की सर्विसेज दी जाती हैं और यूट्यूब भी गूगल का ही एक एप्लिकेशन है।
सवाल. 1 से 100 तक की गिनती में स्पेलिंग में A अक्षर कितनी बार आता है?
जवाब. एक बार भी नहीं।
सवाल. 404 एरर में नंबर संख्या 404 ही क्यों है?
जवाब. क्योंकि वेब पेज न खोज पाने पर सभी सर्च इंजन में एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है।
जवाब. बहन
सवाल. इंद्रधनुष के रंगो का क्रम बताइए?
जवाब. ROYGBIV यानि Red, Orange, Yellow, Green, Blue, Indigo, Violet.
सवाल विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब. . 11 जुलाई
सवाल. जनगण मन का मूल रूप किस भाषा में लिखा गया है?
जवाब. इसे साल 1905 में बंगाली में लिखा गया था। 27 दिसंबर 1911 को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कोलकाता (तब कलकत्ता) सभा में गाया गया था, उस समय बंगाल के बाहर के लोग इसे नहीं जानते थे। संविधान सभा ने जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया।
सवाल. कोलकाता के पुलिस अफसर सफेद वर्दी क्यों पहनते हैं?
जवाब: समंदर के करीब होने के कारण यहां काफी गर्मी और नमी रहती है इसलिए अंग्रेजों ने यहां की पुलिस के लिए सफेद रंग चुना। ताकि उनके यूनिफॉर्म सूरज की रोशन रिफलेक्ट हो जाएं और कम गर्मी लगे।
सवाल. शराब की एक्पायरी डेट कैसे तय की जाती है?
जवाब: डॉ एस पी बयोत्रा ने बताया कि बियर और शराब की एक्सपायरी डेट उसके अंदर मौजूद एल्कोहल के हिसाब से तय की जाती है। इसे ऐसे समझिए, अगर बियर में एल्कोहल की मात्रा 5 प्रतिशत होती है तो इसकी एक्सपायरी डेट 6 महीन की रखी जाती है।
सवाल. सोने की कीमत कहां ये घटती-बढ़ती हैं?
जवाब: सोने की कीमतों को लंदन से रेगुलेट किया जाता है। करेंसी के मूल्य में होने वाले बदलाव से भी सोना महंगा या सस्ता होता है। उदाहरण के लिए यदि डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होता है तो सोने की कीमत घट सकती है। इसके विपरीत डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने पर सोना महंगा हो सकता है। इसकी वजह यह है कि भारत अपनी खपत का ज्यादातर हिस्सा आयात करता है। इसकी कीमत सरकार डॉलर में चुकाती है।