- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू के इन 10 सवालों को सुन दिमाग बन जाएगा लट्टू, सिर्फ 'चतुर' ही दे सकेंगे फटाक से जवाब
IAS इंटरव्यू के इन 10 सवालों को सुन दिमाग बन जाएगा लट्टू, सिर्फ 'चतुर' ही दे सकेंगे फटाक से जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की बजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं
जवाब: मूत्राशय में, मनुष्य के यूरिन में करीब 10 प्रतिशत तेजाब पाया जाता है।
जवाब: मक्खियां अपने हाथों को मसलकर साफ करती रहती हैं, उन्हें अपने अंगों को साफ रखना होता है ताकि वे भोजन और अपने साथी खोजने और शिकारियों से बचने के लिए तुरंत उड़ान भर सकें।
जवाब: शिलातौल या ध्रुव स्वर्ण
जवाब: शिव ने, संसार को हलाहल विष से त्राण देने के लिए उसे पी लिया था परन्तु गले से नीचे नहीं उतरने दिया था। ... इसका अर्थ यह कदापि नहीं है कि शिव भांग, गांजा या धतूरा खाते पीते थे। शिव पुराण सहित किसी भी ग्रंथ में ऐसा नहीं लिखा है कि भगवान शिव या शंकर भांग, गांजा आदि का सेवन करते थे। बहुत से लोगों ने भगवान शिव के ऐसे भी चित्र बना लिए हैं जिसमें वे चिलम गांजा पीते दर्शाए जाते हैं।
जवाब: अपराधी को फांसी पर लटकने के बाद अपराधी को कम से कम एक और अधिकतम दो घंटे तक लटका कर रखा जाता है। 2 घंटे के बाद डॉक्टर वहां आते हैं और शव चेक करते हैं। मेडिकल टीम उन्हें मृत घोषित करते हैं। इसके बाद उनका पोस्टमॉर्टम किया जाता है।
जवाब: सबसे ज्यादा डबल रोल अमिताभ बच्चन ने किए हैं। महानायक अमिताभ बच्चन ने अब तक 11 से ज्यादा फिल्मों में दो या दो से अधिक रोल किए हैं।
जवाब: Electric Eel एक मछली है जो लगभग 1.56 से 2 मीटर लम्बी होती है और 600 से 700 वोल्ट का करंट मार सकती है।
जवाब: नासा के मुताबिक अंतरिक्ष डरावनी आवाजें आती हैं। इसके सबूत के तौर पर करीब 22 ऑडियो टेप जारी किए गए थे। नासा के वैन एलेन प्रोब्सेज पर EMFISIS के जरिए ये आवाजें आसानी से सुनाई दी जा सकती हैं।
जवाब: भालू