- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू के 10 सबसे मुश्किल सवाल...जवाब सोच कैंडिडेट्स लॉकडाउन में खाते-पीते कर लें UPSC की तैयारी
IAS इंटरव्यू के 10 सबसे मुश्किल सवाल...जवाब सोच कैंडिडेट्स लॉकडाउन में खाते-पीते कर लें UPSC की तैयारी
करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एक बार फिर आवेदन वापस लेने का मौका देगा। इस सुविधा का फायदा उठाकर जो उम्मीदवार इस वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 (Civil Services Exam 2020) में शामिल नहीं होना चाहते हैं, वे अपने आवेदन (UPSC Exam Application Withdrawal 2020) वापस ले सकते हैं। बता दें कि यह पहली बार है जब UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन वापस लेने का विकल्प दिया है। इस बार यूपीएससी इंजीनियरिंग जियो साइंटिस्ट का मेन एग्जाम (UPSC Engineering Services, Geo Scientist Main exams postponed) भी टाल दिया गया है। वेबसाइट पर यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Personality test Schedule 2019) से लेकर प्रारंभिक एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020) तक की जानकारी दी जा रही हैं।
ऐसे में लॉकडाउन के बीच इस परीक्षा के लिए यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं। हम कैंडिडेट्स को यूपीएससी परीक्षा आईएएस इंटरव्यू के कुछ ट्रिकी सवाल (IAS Interview Questions) बता रहे हैं। आप भी आईएएस इंटरव्यू के इन पेचिदा सवालों के जवाब सोच सकते हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स।
जवाब. श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर।
जवाब. Powder.
जवाब. कोरोना महामारी फैलने से लोगों को जागरूक करने के लिए फोन लगाते समय सबसे पहले एक अलर्ट मैसेज सुनाई देता है। इस मैसेज में एक महिला की आवाज होती है ये आवाज है जसलीन भल्ला की जो वाइस ओवर आर्टिस्ट हैं। पहले जसलीन एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट थीं।
जवाब. पतंग।
जवाब. बहुत लोग इसका जवाब पुलिस सोचेंगे लेकिन नहीं एक समझदार इंसान एम्बिुलेंस को फोन करेगा। इसके अलावा बेहोश शख्स की जान बचाने उसी स्पॉट पर उसे फर्स्ट एड के तौर पर कृत्रिम सांस देना चाहिए।
जवाब. किताबें ज्ञान और मार्गदर्शन का बेहतरीन स्त्रोत हैं। किताबें घर बैठे इंसान में बेहतर सोच और नजरिया पैदा करती हैं। दूर देशों की संस्कृति और समाज में फैली बुराइयों के बारे में मालूम चलता है। किताबें ही हैं जो हर सवाल का जवाब दे देती हैं। इसलिए किताबें इंसान की अच्छी दोस्त कही जाती हैं।
जवाब. चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं।
जवाब. जापान।
जवाब. कंगारू।