- Home
- Career
- Education
- गरीब-अमीर सभी इस चीज को खाने के लिए खरीदते हैं और अलमारी में रख देते हैं? IAS इंटरव्यू के 10 अटपटे सवाल
गरीब-अमीर सभी इस चीज को खाने के लिए खरीदते हैं और अलमारी में रख देते हैं? IAS इंटरव्यू के 10 अटपटे सवाल
करियर डेस्क. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC0 सिविल सर्विसेज एग्जाम 2019 (Civil Services Exam 2019) पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) 20 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। इस साल UPSC इंटरव्यू 2019 (upsc online interviews 2019) में 624 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होंगे और 30 जुलाई तक चलेंगे। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस इंटरव्यू सेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इंटरव्यू के अॉनलाइन होने पर अटकलें चल रही हैं। बहरहाल आप आईएएस इंटरव्यू की तैयारी के लिए डटकर मेहनत कर लें। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से काफी मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल दिमाग चकरा देने वाले होते हैं। ऐसे में हम आपको मॉक टेस्ट (Mock Test) और मॉक इंटरव्यू (Mock Interview) के कुछ सवालों की लिस्ट लेकर आए हैं।
ये सवाल कैंडिडेट्स को हर तरह की सरकारी नौकरी के एग्जाम की तैयारी में मदद करेंगे-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. ताला।
जवाब. अगर सुप्रीम कोर्ट का भी फ़ैसला अभियुक्त के ख़िलाफ हो तो राज्यपाल या राष्ट्रपति से मृत्युदंड माफ़ करने की अर्जी दी जा सकती है, और जब तक इस अर्जी पर फ़ैसला न आ जाए दोषी को मौत की सज़ा नहीं दी जा सकती। राष्ट्रपति मृत्युदंड की सज़ा माफ़ कर सकते हैं। साथ ही जिस राज्य की अदालत ने मौत की सज़ा दी है वहां के राज्यपाल के पास भी माफ़ी देने का क़ानूनी अधिकार है। ऐसे में फांसी की सजा रोकी जा सकती है।
जवाब. चम्मच, प्लेट।
जवाब. मां-बेटा।
जवाब. अंधेरा।
जवाब. पिता।
जवाब. अधिकतर देशों में ड्राइविंग सीट राइट यानि दाएं तरफ ही होती है लेकिन यूरोप में आयरलैड, माल्टा और यूनिइटेड किंगडम आदि देशों में लेफ्ट साइड ड्राइविंग सीट होती है।
जवाब. फ्रांस और आइसलैंड, आइसलैंड नॉर्थ, अटलांटिक ओशन में मच्छर नहीं पाए जाते हैं।
जवाब. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से MA किया है।
जवाब. देश का पहला अखबार 29 नजनवरी 1780 को छपा था। ये बंगाल गजट, या बंगाल गजेटियन के नाम से था।