- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- अंग्रेजी नहीं आती तो प्रशासन कैसे चलाओगे? ऐसा धांसू जवाब दे लड़का बना अफसर
IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- अंग्रेजी नहीं आती तो प्रशासन कैसे चलाओगे? ऐसा धांसू जवाब दे लड़का बना अफसर
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: बर्फ की सिल्ली पर चढ़कर जो बाद में पानी बनकर बह गया।
जवाब. अंधेरा
दिया गया जवाब:- नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है।
जवाब: दिमाग, 12 से 15 बाट बिजली उत्पादन कर सकता है जो एक बल्ब जलाने के काम आ सकती है।
जवाब. आइब्रो
जवाब. विश्व के ऐसे बहुत सारे देश है जहां पर रेलवे लाइन नहीं है अनेक रेलवे नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है वह उसमें से आता है भूटान साइप्रस ईस्ट तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया है।
जवाब. लगातार घर्षण होने के कारण।
जवाब: बनाना शेक बनाकर
ये एक ट्रिकी सवाल है जिसका जवाब कैंडिडेट ने ऐसा दिया कि लोग हंस पड़े उसने दिमाग लगाकर बोला कि बनाना शेक बनाकर एक केला तीन लोगों में बराबर बंट जाएगा।
जवाब- IAS अफसर मनोज कुमार से ये सवाल पूछा गया था, सवाल पूछने के बाद एक इंटरव्यूअर ने कहा कि आप पानी पी लीजिए। उन्होंने बड़ी चतुराई से इसका जवाब दिया उन्होंने कहा, ये पानी कांच के गिलास में है। मैं इसे नहीं पीऊंगा। मैं स्टील के गिलास में ही पानी पीता हूं।
इस जवाब पर इंटरव्यू बोर्ड नाराज हो गए।' पानी पर उनका जवाब सुनकर इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा- आप क्या बकवास कर रहे हैं। इसपर उन्होंने कहा कि - सर मैं आपके सवाल का जवाब दे रहा हूं। पानी का महत्व है, न कि गिलास का। जैसे काम जरूरी है और उसे करने का हुनर, न कि भाषा।'
जवाब. कॉकरोच
जवाब. बुआ।
जवाब: आर्टिकल 361 के तहत राज्यप्रमुख, गवर्नर और राष्ट्रपति को छूट मिली हुई है। इस वजह से पद पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होगा। टॉर्ट के तहत उनपर केस हो सकता है, लेकिन वह भी राज्य सरकार पर दर्ज होगा, पदस्थ व्यक्ति पर नहीं।
जवाब: सबसे पहले मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उस हमले में आस-पास मौजूद आम जनता को कोई नुकसान न हो। उसके बाद कंट्रोल रूम में फोन करके एक्स्ट्रा फोर्स बुलवा लूंगा और कोशिश करूंगा कि वो आतंकवादी जिंदा पकड़े जाएं ताकि उन्हें भेजने वाले का नाम मकसद पता चल सके और उन्हें भारतीय संविधान के तहत सजा मिल सके।
जवाब: डॉ एस पी बयोत्रा ने बताया कि बियर और शराब की एक्सपायरी डेट उसके अंदर मौजूद एल्कोहल के हिसाब से तय की जाती है। इसे ऐसे समझिए, अगर बियर में एल्कोहल की मात्रा 5 प्रतिशत होती है तो इसकी एक्सपायरी डेट 6 महीन की रखी जाती है।