- Home
- Career
- Education
- किस शब्द में फल, फूल और मिठाई तीनों आते हैं? इंटरव्यू में जब ऐसी पहेलियों ने उड़ाए लोगों के होश
किस शब्द में फल, फूल और मिठाई तीनों आते हैं? इंटरव्यू में जब ऐसी पहेलियों ने उड़ाए लोगों के होश
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण। मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैसे लेता है और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है, मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं इसलिए वो मनुष्य को शरीर पर भिनभिनाती हैं।
जवाब. भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं तो बच्चा भी भारतीय हुआ भले बच्चे का जन्म भारत से बाहर हुआ हो।
जवाब: एक यूपीएससी कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया तब उसने जवाब दिया कि मैं पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बात करके उसे समझाने की कोशिश करूंगा, अगर वह नहीं मानती तो मैं गर्लफ्रेंड को ही छोड़ दूंगा।
लड़के का जवाब सही नहीं था क्योंकि ये सवाल औरतों के प्रति मानसिकता परखने के लिए पूछा गया था जैसे हमारे समाज में वर्किंग महिलाएं की नौकरी छुड़वा देते हैं या दवाब बनाते हैं।
जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जवाब: सर ये अंतर स्टेटस दर्शाता है आपका स्टेट्स ऊंचा है और मेरा बहुत कम। आप नौकरी पेशा हैं इसलिए आप स्टाइल और शौक पूरा करने 2 लाख की घड़ी पहन सकते हैं। मैं अभी छात्र हूं इसलिए मैंने जरूरत के हिसाब से ढाई सौ की घड़ी पहन रखी है।
जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।
जवाब: गुलाब जामुन
जवाब: माचिस जलाएंगे।
जवाब- माइकल
जवाब: ठोस सतह अंडे के गिरने से नहीं टूटेगी, आप कैसे भी अंडे को छोड़ सकते हैं।
जवाब: तीनों व्यक्ति एक एक केला खाएंगे क्योंकि एक टेबल और दो प्लेट में केले रखे हैं।
सवाल थोड़ा घुमावदार है लेकिन थोड़ा दिमाग लगाकर सवाल सुनेंगे तो समझ आएगा कि एक मेज पर दो प्लेट में केले रखे हैं। मतलब तीन लोगों के लिए तीन केले मौजूद हैं।
जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3=95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे