- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब देने में छूट जाएंगे पसीने, UPSC की तैयारी नहीं होती हलवा
IAS इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब देने में छूट जाएंगे पसीने, UPSC की तैयारी नहीं होती हलवा
करियर डेस्क. IAS Interview Tricky Questions: यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले दोस्तों आपसे भी प्रीलिम्स (UPSC Prelims 2021) में करंट अफेयर्स (Current Affairs Questions के साथ रीजनिंग (Reasoning Questions) के सवाल भी पूछे जाएंगे। इसके साथ ही यूपीएससी इंटरव्यू में आपका IQ चेक करने करंट अफेयर के साथ-साथ कुछ दिमाग घुमा देने वाले सवाल भी पूछ लिए जाते हैं। तर्कशक्ति या रीजनिंग सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है। तर्कशक्ति या रीजनिंग के सवालों को समझने के लिये आपको दोगुना दिमाग लगाना पड़ता है। यहां करंट अफेयर और रीजनिंग के कुछ सवाल आपको एसएससी (SSC), बैंकिंग (Banking), रेलवे परीक्षा (Railway NTPC), डिफेंस (UPSC NDA) परीक्षा या अन्य सरकारी परीक्षाओं (Sarkari Naukari) में सफलता पाने के के लिये मददगार होगें। क्योंकि इस प्रकार के सवाल परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं।
111

जवाब. दरअसल दवाइयों के बीच खाली स्पेस दवाइयों के केमिकल को आपस में मिलने रोकता है। केमिकल के आपस में रिएक्शन करने का खतरा रहता है। इससे दवाइयां खराब हो जाती हैं। इसलिए पैकेट्स में जगह खाली छोड़ी जाती है। दूसरा कारण ये भी है कि इससे दवाई के पीछे लिखी जरूरी जानकारी, जैसे- एक्सपायरी डेट, डोज आदि को पढ़ने में मदद मिलती है।
211
जवाब. अर्थशास्त्री और नोबेल-पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन।
311
जवाब. मेहनत का फल
411
जवाब. वायु प्रदूषण।
511
जवाब. 15वीं।
611
जवाब. SEBI
711
जवाब. Google Currents
811
जवाब. ओपरेशन समुद्र सेतु।
911
जवाब. लेबनॉन।
1011
जवाब. 8वें
1111
जवाब. राजस्थान।
Latest Videos