- Home
- Career
- Education
- अब UPSC की तैयारी के लिए नहीं देनी होगी हजारों रुपये फीस, IAS और IFS ने बताएं घर में तैयारी करने के 6 टिप्स
अब UPSC की तैयारी के लिए नहीं देनी होगी हजारों रुपये फीस, IAS और IFS ने बताएं घर में तैयारी करने के 6 टिप्स
- FB
- TW
- Linkdin
कौन हैं काजल जावला और अंकित कुमार
UPSC साल 2019 में IAS काजल जावला ने देशभर में 28वीं और अंकित कुमार ने 31वीं रैंक हासिल की थी। आज काजल IAS ऑफिसर और अंकित IFS ऑफिसर हैं। दोनों ने UPSC पास करने को लेकर छात्रों को कुछ टिप्स दिए हैं।
फोकस रहकर करें तैयारी
किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए फोकस सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आईएफएस ऑफिसर अंकित कहते हैं कि ऐसी कोई वजह या उद्देश्य जरूर ढूंढे, जो आपको देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करता हो। जब एक बार आप अपने लक्ष्य को तय कर लेंगे तो आपको उद्देश्य मिल जाएगा कि, आपको उसी दिशा में आगे बढ़ना है। देशभर में फैली कोरोनावायरस महामारी को लेकर अंकिता कहते हैं कि हम सिचुएशन को तो बदल नहीं सकते लेकिन इस सिचुएशन के हिसाब से अपनी प्रतिक्रिया और अपना नजरिया जरूर बदल सकते हैं।
इंटरनेट का करें सदुपयोग
इंटरनेट का इस्तेमाल हमें सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि पढ़ाई और कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी के लिए भी करना चाहिए। कुछ ऐसे ही सलाह अंकित कुमार ने भी छात्रों को दी है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कई ऐसे कई पोर्टल है जिसमें आपको UPSC से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और कई न्यूज पोर्टल भी ऐसे हैं जो स्टूडेंट्स को कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए अच्छे स्टडी मटेरियल से देते हैं। BeingIFS भी एक ऑनलाइन पोर्टल है जो परीक्षा के लिए कई सारी चीजें प्रोवाइड करवाता है।
कोरोना का मानें तोहफा
वहीं, आईएएस अफसर काजल जावला कहती हैं कि कोरोनावायरस को एक तोहफे की तरह मानें, क्योंकि ऐसे समय आपको घर से बाहर नहीं निकलना है तो आपके पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी ज्यादा समय है। आप इस समय का सदुपयोग करें और इसका इस्तेमाल अपनी तैयारी के लिए करें।
खुद को मोटिवेट करें
काजल कहती हैं कि आप अपने लिए हर हफ्ते का एक टास्क सेट करें और उस टास्क को पूरा करने के बाद खुद को मोटिवेट करें। जब आपके छोटे-छोटे टास्क पूरे हो जाए तो खुद को रिवॉर्ड दें।
खुद को ऐसे रखें खुश
मन बहलाने के लिए अपने दोस्तों से ऑनलाइन बात कर लें या फिर कुछ अच्छा खाकर खुद को रिवॉर्ड दें। ऐसा करने से आप अच्छा महसूस करेंगे और आगे के लक्ष्य के लिए भी आप पॉजिटिव रहेंगे।
चुनौतियों का करें सामना
दुनिया भर में फैली कोरोनावायरस महामारी के कारण इंस्टिट्यूट और लाइब्रेरी सब बंद है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, क्योंकि उन्हें स्टडी मैटेरियल और शांतिपूर्ण माहौल नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में काजल कहती हैं कि अगर लॉकडाउन के बाद लाइब्रेरी खुल भी जाती है, तो वहां पर जाना समझदारी नहीं होगा। ऐसे में आप घर में ही ऐसी जगह का चुनाव करें, जो शांत हो, जहां पर बैठकर आप फोकस्ड स्टडी कर सकें और आसपास घर के बाकी सदस्य भी ना हो। ऐसे में आपको लाइब्रेरी की तरह ही शांत और एक अच्छा माहौल मिल जाएगा।
नोट- IAS काजल जावला और IFS अंकित कुमार ने वेटर hindi.thebetterindia.com से बात करते हुए ये टिप्स बताएं हैं।