- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में पूछे गए 10 ट्रिकी सवाल....जिन्हें सुन कैंडिडेट्स के दिमाग की नसें हिल गईं
IAS इंटरव्यू में पूछे गए 10 ट्रिकी सवाल....जिन्हें सुन कैंडिडेट्स के दिमाग की नसें हिल गईं
नई दिल्ली. देश में हर साल लाखों बच्चे IAS-IPS अफसर बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स जमकर मेहनत करते हैं। इस परीक्षा को पास करने में लोग 16-16 घंटे पढ़ाई करते हैं। पर इस परीक्षा को पास करने सिर्फ लिखित परीक्षा ही नहीं इंटरव्यू पास करना भी बहुत जरूरी होता है। जैसे हर एग्जाम में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं वैसे ही संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test यानि इंटरव्यू में जीके के साथ-साथ ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। ये सवाल कई बार अच्छे-अच्छे टैलेंटेड लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर देते हैं।
आज हम आपको आईएएस-आईपीएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी सवालों UPSC Interview Tough Questions) के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: शुक्रवार
जवाब: 11.30
जवाब: मंगलवार सुबह 4 बजे।
जवाब: डॉल्फिन।
जवाब: हाथी।
जवाब: इस देश का नाम सीलैंड है और यह इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से लगभग 10-12 किमी की दूरी पर स्थित है। इस देश का पूरा क्षेत्रफल एक टेनिस कोर्ट के बराबर है और जनसंख्या सिर्फ 27 लोगों की।
जवाब: सऊदी अरब।
जवाब: कतर।
जवाब: क्योंकि हमारा शरीर कॉबर्न-डाई ऑक्साइड छोड़ता है और मच्छर और मक्खियां Co2 से आकर्षित होते हैं।
जवाब: हवाई जहाज की सीट बेल्ट रनवे और लैंडिंग के लिए बनाई जाती हैं, वहीं कार की सीट बेल्ट दुर्घटना से बचाने के लिए आपको स्थिर बनाए रखने के लिए बनाई जाती है।