- Home
- Career
- Education
- गजब आइडिया: 30000 का इन्वेस्ट करके इस लेडी ने कमाए एक साल में 1 करोड़ रुपए, पता है कैसे?
गजब आइडिया: 30000 का इन्वेस्ट करके इस लेडी ने कमाए एक साल में 1 करोड़ रुपए, पता है कैसे?
- FB
- TW
- Linkdin
आशा केरल के काकनाड में रहती हैं। आशा की एजुकेशन अच्छी रही है। 2006 में ग्रेजुएशन के बाद वे खुद कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने लगीं। वे बैंक के एग्जाम में सफल हुईं। उस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि अच्छी कोचिंग क्लासेस की बहुत कमी है। खासकर ऐसे टीचर, जो बच्चों को मनोरंजक और सरल तरीके से पढ़ा सकें।
( जिंगालाला का मतलब: नगालैंड में शादी का अन्य खुशी के समारोह में ढोल के साथ इस शब्द को बोला जाता है। इसका आशय होता है अत्यधिक खुशी का वक्त)
आशा ने 2015 में अपने यूट्यूब चैनल की नींव डाली। सबसे पहले उन्होंने कुछ वीडियो रिकॉर्ड किए और यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए। शुरुआत में आशा ने गणित और जनरल नॉलेज से जुड़े वीडियो बनाए। पहले वीडियो दो-चार लोगों ने देखे। इसके बाद आशा ने नए तरीके से तीसरा वीडियो बनाया। इसे काफी पसंद किया गया।
आशा बताती हैं कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को शुरू करने के लिए 30000 रुपए का इन्वेस्ट किया। इससे एक लैपटॉप और स्मार्ट फोन खरीदा। आशा आज एर्नाकुलम में अपनी कोचिंग क्लास भी चलाती हैं। इनका अपना मोबाइल एप भी है।
आज आशा की टीम में 27 लोग हैं। हालांकि सब्जेक्ट का चयन, उसे सरल करना और फिर यूट्यूब पर अपलोड करना सब आशा संभालती हैं। इस काम में आशा के पति बिनीश मदद करते हैं। बिनीश अपनी जॉब छोड़कर अब आशा के काम को ही संभालते हैं।
लॉकडाउन में आशा ने घर पर रहकर ऑनलाइन क्लासेज जारी रखी। कई बार किचन में रहते हुए वीडियो बनाए। आशा कहती हैं कि अगर आपमें कुछ सीखने और नया करने की सोच है, तो कुछ भी असंभव नहीं है।