- Home
- Career
- Education
- जब DSP पिता ने SP बेटी को गर्व से दी सलामी...पिता के सम्मान बेटी ने झुका दीं पलकें ऐसा था अद्भुत नजारा
जब DSP पिता ने SP बेटी को गर्व से दी सलामी...पिता के सम्मान बेटी ने झुका दीं पलकें ऐसा था अद्भुत नजारा
नई दिल्ली. किसी भी बेटी के लिए उसके पिता ही पहले हीरो होते हैं। वह अपनी हर समस्या के समाधान के लिए, समर्थन के लिए, प्रेरणा के लिए अपने पिता की ओर ही देखती है। और किसी भी पिता के लिए उससे ज्यादा गर्व की बात और क्या हो सकती, जब उसके बच्चे जिंदगी में सफलता पाने में उनसे भी आगे निकल जाते हैं। एक ऐसा ही उदाहरण तेलंगाना में देखने को मिला, जब डीसीपी पिता ने गर्व से अपनी एसपी बेटी को सलामी ठोका और वह भी हजारों लोगों की भीड़ के सामने। पर बेटी ने भले अफसर के तौर पर सैल्यूट कर दिया लेकिन पिता के सम्मान में उसकी आंखे छलक उठीं और नजरें झुका लीं। करियर मोटिवेशनल स्टोरीज (Career Motivational Stories) में हम आपको अफसर बाप की सुपर कॉप बेटी के बारे में बता रहे हैं....।
- FB
- TW
- Linkdin
राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी के पुलिस उपायुक्त उमा मेहश्वरा शर्मा काफी चर्चित अफसर रहे हैं। वो साल 2019 में रिटायर हुए हैं। महेश्वर शर्मा तीन दशक से ज्यादा समय से पुलिस सेवा में रहे। उन्होंने सब इंस्पेक्टर की नौकरी से शुरुआत कर 30 वर्षों तक सेवा देने के बाद डीसीपी पद तक का सफ़र तय किया।