- Home
- Career
- Education
- Success Story: अधिकारी के तेवर देख लड़के ने ठान लिया IAS बनूंगा, दिलचस्प है धीरज के अफसर बनने की कहानी
Success Story: अधिकारी के तेवर देख लड़के ने ठान लिया IAS बनूंगा, दिलचस्प है धीरज के अफसर बनने की कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
UP के रहने वाले धीरज पढ़ाई में काफी होशियार थे और इस वजह से उन्होंने मेडिकल फील्ड में जाने का मन बनाया था। इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने एमबीबीएस की एंट्रेंस परीक्षा दी और उसे पास करके बनारस यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में एडमिशन ले लिया। उनकी मां गांव में रहती थीं और वह कई बार बीमार हो गईं। धीरज बनारस में अपनी पढ़ाई कर रहे थे और उनके पिता दूसरे शहर में नौकरी करते थे। धीरज ने अपने पिता के अधिकारियों से मिलकर पिता का ट्रांसफर होम टाउन में करने की गुहार लगाई। हालांकि उन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी।
इस एक घटना से धीरज इतने परेशान और दुखी हुए कि उन्होंने अफसर बनने की ठान ली। उन्होंने सोचा कि जब एक डॉक्टर की अधिकारी नहीं सुन रहे, तो भला आम आदमी की क्या सुनेंगे। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी में जाने का मन बनाया। इस परीक्षा को पास करने में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। क्योंकि माता-पिता बेटे के लाखों की नौकरी छोड़ पढ़ाई करने की बात पर राजी नहीं थे।
धीरज ने एमबीबीएस के बाद एमडी की डिग्री भी हासिल की थी। डॉक्टरी के पेशे में उनका करियर चमक गया और लाखों के पैकेज वाली नौकरी कर रहे थे। हालांकि पिता के ट्रांसफर की घटना ने उनकी जिंदगी में एक मोड़ ला दिया और उन्होंने यह सब छोड़कर आईएएस अफसर बनने की ठान ली। उनके लिए यह सब काफी आसान नहीं था। उनके पेरेंट्स ने भी उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी, लेकिन धीरज आईएएस बनने की ठान चुके थे।
उन्होंने मन लगाकर मेहनत की और तैयारी के लिए बेंगलुरु चले गए। यहां तैयारी करने के बाद पहले ही प्रयास में 2019 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। इस तरह डॉक्टर की डिग्री हासिल करने के बाद धीरज कुमार IAS बन गए। धीरज ने सिर्फ एक घटना से दुखी होकर समाज के गरीब तबके की बात सुनने सिविल सेवा चुनीं। इस तरह आज वो लाखों कैंडिडेट्स की प्रेरणा बने।
लगातार मेहनत करें UPSC कैंडिडेट्स
धीरज UPSC Exam की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को लगातार मेहनत करने की सलाह देते हैं। वे कहते हैं कि आप किस बैकग्राउंड से यहां आए हैं यह मायने नहीं रखता। आप मन लगाकर और अच्छी रणनीति बनाकर पढ़ाई करेंगे तो आपको यूपीएससी में सफलता जरूर मिलेगी। असफलता से घबराए नहीं और धैर्य रखें। पेपर की तैयारी में कोई कसर न छोड़ें। पेपर से पहले अपनी वीकनेस और स्ट्रैंथ को पहचानिए और उस पर काम करें। All the best!