- Home
- Career
- Education
- अधिकारी ने पूछा- 1 दिन में 24 घंटे क्यों होते हैं? दिमागी खेल होते हैं IAS इंटरव्यू के ऐसे खुराफाती सवाल
अधिकारी ने पूछा- 1 दिन में 24 घंटे क्यों होते हैं? दिमागी खेल होते हैं IAS इंटरव्यू के ऐसे खुराफाती सवाल
करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam 2020 Update) पास करना ही जरूरी नहीं होता है। प्री, मेन्स परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू भी पास करना होता है। इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट फेल हो जाते हैं। प्रशासनिक परीक्षा इस बात की वजह से और भी मुश्किल लगती है। इस बार लॉकडाउन के कारण यूपीएससी एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020) टाल दिए गए हैं। वहीं यूपीएससी एग्जाम 2019 के इंटरव्यू शेड्यूल (UPSC Personality Test 2019 Schedule) नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। ये सवाल किसी भी कैंडिडेट का सिर घुमा देते हैं लेकिन इनके जवाब बेहद आसान निकलते हैं। आज हम आपको कुछ खतरनाक इंटरव्यू के सवाल बता रहे हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. बहन।
जवाब: धूम्रपान दंडिका
जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।
जवाब. पानी और आग दोनों ही आपदा में अपने भयानक रूप में होते हैं। आघ लगने पर पानी से उसे बुझाया जा सकता है लेकिन सुनामी और बाढ़ आने पर उसे रोका नहीं जा सकता। आग के बिना जीवन संभव हो सकता है लेकिन पानी के बिना नहीं। हालांकि दोनों ही बराबर ताकतवर हैं लेकिन कुछ अपवाद भी हैं।
जवाब:- आंख।
जवाब. पतंग।
जवाब: पांच और एक
जवाब: 888+88+8+8 +8= 1000
जवाब. पंजाब में।
जवाब: हां क्योंकि वो रात को सोएगा, इंसान के सोने का समय रात है दिन में नहीं सोते।
जवाब. क्योंकि रात को चौकीदार सो रहा था।
जवाब. हम अपने तराजू में 3-3 सिक्के रखेंगे, और बाकी के तीन सिक्के हाथ में बचाकर रखेंगे। अगर दोनों पलड़ों में किसी एक में भारी सिक्का हुआ तो पलड़ा झुकने के कारण पहले तौलने में ही मालूम पड़ जाएगा। अगर पलड़े बराबर होते हैं तो मतलब जो बचे सिक्के हैं उनमें से कोई भारी सिक्का है ऐसे में दूसरे तौल में 1-1 सिक्का रखेंगे इसमें मालूम पड़ जाएगा।
अगर दूसरी बार तौलने में भी पलड़े बराबर आते हैं तो हाथ में बचा एक सिक्का ही भारी है। ऐसे में हम भारी सिक्के के मात्र दो बार तौलकर पता लगा सकते हैं।
जवाब. OPD मतलब out patient Department होता है वो जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं होती है जो डॉक्टर के पास किसी मामूली समस्या के लिए सलाह या दवाई लेने आए हैं और वापस लौट जाएंगे।
जवाब. हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन होती है। नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं। बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन ही होगा।
जवाब. सड़क