- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में लड़की से अचानक प्रेग्नेंट होने को लेकर पूछा सवाल, जवाब सुनकर सन्न रह गए अधिकारी
IAS इंटरव्यू में लड़की से अचानक प्रेग्नेंट होने को लेकर पूछा सवाल, जवाब सुनकर सन्न रह गए अधिकारी
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: सान मारिनो।
जवाब: सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही, पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा, ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए।
जवाब: पटरी को अपने स्थान पर स्थिर रहने के लिए ट्रेन का सारा वजन इन पत्थरों पर चला जाता है। गर्मी, सर्दी बारिश में पटरी को सिकुड़ने और फैलने से रोकने के लिए भी पत्थर काम करते हैं।
जवाबः ये सवाल एक महिला कैंडिडेट से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- पहले उन्हें (पति को) समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें न बोल दूंगी। क्योंकि बच्चे ज्यादा पैदा करने से जनसंख्या बढ़ती है, परिवार नियोजन ही सही रास्ता है। इसके अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करना एक मां के स्वास्थ्य से अनदेखी है। परिवार पर आर्थिक बोझ की दृष्टि से भी ये गलत है।
जवाब: पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर घूमने में 24 घंटे का समय लेती है जिसे हम एक दिन मान लेते हैं और इसी लिए एक दिन में 24 घंटे होते हैं।
जवाब: समुद्री केकड़ा।
जवाब: सॉलिड और लिक्विड फ्यूल इस्तेमाल होता है जैसे ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
जवाब: आंख
जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।
उत्तर: मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी।
जवाब: क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।
जवाब: सोशल मीडिया हमारी दिनचर्या में शामिल होकर नशे की तरह बढ़ता जा रहा है। फैन फॉलोइंग और ज्यादा से ज्यादा लाइक्स कमेंट्स के लिए युवा जान जोखिम में डाल तस्वीरें-वीडियो आदि लेने से भी परहेज नहीं कर रहे। ये खतरनाक स्थिति है हमें इसके लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए अवेयरनेस कैंपेन और काउंसलिंग क्लासेज चलाई जानी चाहिए।