- Home
- Career
- Education
- 'बड़ी होकर किरण बेदी बनूंगी'...इस हौसले के साथ बनी IPS, स्वैग ऐसा कि देखते रह जाते हैं लोग
'बड़ी होकर किरण बेदी बनूंगी'...इस हौसले के साथ बनी IPS, स्वैग ऐसा कि देखते रह जाते हैं लोग
| Published : Mar 16 2020, 04:18 PM IST / Updated: Mar 17 2020, 01:42 PM IST
'बड़ी होकर किरण बेदी बनूंगी'...इस हौसले के साथ बनी IPS, स्वैग ऐसा कि देखते रह जाते हैं लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
अंकिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली हैं। उनके पिता राकेश शर्मा समाजसेवी हैं। अंकिता अपने घर में छोटी लड़की थीं। माता-पिता ने उन्हें बेटे की तरह ही पाला। वो एक टॉम बॉय की तरह रहती थीं। बचपन में टीवी पर फिल्में देखकर उन्होंने कह दिया कि मैं तो बड़े होकर किरण बेदी बनूंगी। उनकी मां और पिता की भी यही इच्छा थी।
29
हालांकि अंकिता एक औसत छात्रा थीं। उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की।बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए के बाद उन्होंने यूपीएससी के लिए लोक प्रशासन विषय को चुना था।
39
अंकिता को यूपीएससी में दो बार असफलता हाथ लगी पर कमजोरियों को दूर कर तीसरे चांस में वो पास हो गईं। शर्मा शुक्ला ने साल 20018 में 203 वां रैंक पाकर अपनी मंजिल को हासिल किया। वह कहती हैं कि, खुद पर भरोसा और आत्मविश्वास के साथ की गई मेहनत के दम पर उन्हें सफलता मिली।
49
यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही अंकिता की शादी हो गई थी। शादी हो जाने की वजह से घर और अपना मिशन यूपीएससी दोनों संभालना होता था।
59
उनके पति विवेक आर्मी में कैप्टन हैं जिन्होंने पत्नी को उनका वर्दी पहनने का सपना पूरा करने में फुल सहयोग दिया। अंकिता हमेशा से पुलिस अफसर ही बनना चाहती थीं। अंकिता खानदान में पहली है जो आईपीएस चुनी गई।
69
अंकिता कहती हैं कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। उन्हें वर्दी पहन लोगों की सेवा करनी थी। इतनी ही नहीं अंकिता का स्वैग देख नेताओं के भी पसीने छूट जाते हैं।
79
वो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। जाबांज पुलिस अफसर होने के साथ-साथ अंकिता के फैशल और स्टाइल के कारण भी बड़ी फैन फॉलोइंग है।
89
इसी साल फरवरी में अंकिता की एक महिला नेता से झड़प हो गई थी। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। विधायक शकुंतला साहू ने महिला अफसर को औकात दिखाने की धमकी दी थी तो आईपीएस उन्हें नियम-कायदे और कानून का हवाला देकर जवाब देती रहीं।
99
विधायक ने आईपीएस पर रौब झाड़ा..तो अंकिता से जवाब मिला, आपको जहां फोन लगाना है..लगा लें। ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था जिसके बाद अंकिता सोशल मीडिया पर छा गई थीं।