- Home
- Career
- Education
- अपने से ज्यादा दूसरों की चिंता, कोरोना रोकने के लिए कैंसर के दर्द में भी ड्यूटी करता रहा ये अफसर
अपने से ज्यादा दूसरों की चिंता, कोरोना रोकने के लिए कैंसर के दर्द में भी ड्यूटी करता रहा ये अफसर
- FB
- TW
- Linkdin
आनंद मिश्रा 2009 बैच के IPS अफसर हैं। इन दिनों वह बाहरी दिल्ली में बतौर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के रूप में तैनात हैं। आनंद को बीते मार्च में पता चला कि उन्हें गले का थायरायड कैंसर है। उस समय आनंद कोरोना संक्रमण से चल रही जंग की विशेष ड्यूटी में तैनात थे।
आनंद को गले में तेज दर्द और सूजन का आभास हो रहा था। उस दौरान लॉकडाउन घोषित हो चुका था और आनंद पर ड्यूटी की जिम्मेदारियां भी काफी बढ़ गई थीं। उन्होंने इस बात पर ध्यान दिए बगैर अपना फर्ज सर्वोपरि समझा और ड्यूटी करते रहे।
आनंद ने कुछ दिन बाद गले की जांच करवाई तो उन्हें पता चला कि उन्हें थायरायड कैंसर है। डॉक्टर ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। लेकिन उस समय समाज को उनकी जरूरत थी। ये बात सोचते हुए उन्होंने अपनी ड्यूटी जारी रखी। लेकिन उनके गले का दर्द बढ़ता ही जा रहा था।
आनंद की जहां ड्यूटी थी उस इलाके में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर रुके हुए थे । ऐसे में उनके भोजन आदि का प्रबंध आनंद की ही जिम्मेदारी थी। आनंद ने ड्यूटी करना ही जरूरी समझा और अपनी बीमारी को छुपाए रखा।
कुछ दिन बाद जब दर्द असहनीय हो गया तब आनंद ने सबसे पहले ये बात यूपी के मथुरा में डीएसपी के रूप में तैनात अपनी पत्नी अलोक को बताई। इसके बाद उन्होंने बंगलौर में रहने वाले अपने बड़े भाई से भी इस बीमारी का जिक्र किया। दोनों ने आलोक को डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी।
(प्रतीकात्मक फोटो )
दर्द असहनीय होने के बाद आनंद डॉक्टर के पास गए और कैंसर का आपरेशन करवाया। हाल ही में आनंद मिश्रा का राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यट में ऑपरेशन हुआ है। अपनी बीमारी के बारे में मार्च के आखिरी हफ्ते में आनंद को पता चल गया था। लेकिन उन्होंने डरकर घर में बैठने के बजाय ड्यूटी पर आना नहीं छोड़ा।
(प्रतीकात्मक फोटो )
फिलहाल आनंद मिश्रा की स्थिति पहले से बेहतर है और अभी वो अस्पताल में भर्ती हैं। आनंद मिश्रा का कहना है कि उम्मीद है हफ्ते भर में वो दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करके इस संकट के समय जनता की हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहेंगे। अपने इसी जज्बे के चलते दिल्ली पुलिस में अधिकारी आनंद एक मिसाल बन गए हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो )