- Home
- Career
- Education
- मध्य प्रदेश में डॉक्टरों के लिए बम्पर नौकरियां, अगर आप करना चाहते हैं लोगों की सेवा, तो देर न करें
मध्य प्रदेश में डॉक्टरों के लिए बम्पर नौकरियां, अगर आप करना चाहते हैं लोगों की सेवा, तो देर न करें
डॉक्टरों का पेशा समाज में काफी सम्मान से देखा जाता है। कोरोनाकाल में डॉक्टरों ने जिस तरह से लोगों की सेवा की, उसने सिर ऊंचा कर दिया। हर कोई उन्हें सलाम करता है। अगर आपने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर ली है और किसी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर मरीजों की सेवा का भाव रखते हैं, तो मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) बम्पर नौकरियां लेकर आया है। यह एक सुनहरा अवसर है, जो आपको सरकारी नौकरी के जरिये लोगों की सेवा करने का अवसर दे रहा है। आइए जानते हैं कितनी पोस्ट हैं और कब तक कर सकते हैं आवेदन...
- FB
- TW
- Linkdin
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों के लिए ये भर्तियां निकाली हैं। जो लोग इसमें करियर बनाना चाहते हैं, वे विस्तृत जानकारी www.mppsc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
मेडिकल आफिसर के यहां 727 पद रिक्त हैं। ये भर्तियां 15 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च, 2021 तक चलेंगी। अगर आप इसके लिए खुद को हर कसौटी पर खरा समझते हैं, तो देर नहीं कीजिए।
मेडिकल ऑफिसर के पोस्ट के लिए आवेदन करने की शुरुआती तारीख 15 फरवरी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2021 है। अगर आपसे इस दौरान आवेदन में कोई गलती हो गई हो, तो उसे 20 फरवरी तक सुधारा जा सकता है।
मेडिकल आफिसर के पदों की भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री होना जरूरी है। अगर यही नहीं है, तो भारतीय चिकित्सा परिषद की कोई अन्य समकक्ष डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के तहत इसका रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है।
मेडिकल आफिसर के पद के लिए अनारक्षित कैटेगरी या राज्य के बाहर के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। जबकि मध्य प्रदेश के आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह शुल्क 250 रुपए है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद(अंतिम तारीख के बाद) उसका प्रिंट आउट निकाल लें। उसके साथ सभी जरूरी प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी अटैच करके उसे 26 मार्च, 2021 तक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय में जमा करा दें। अगर आपका चयन हुआ, तो आपको मिलेगा सेवा करने का मौका।