- Home
- Career
- Education
- टेलीफोनिक इंटरव्यू देते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, आपके बात करने से मिलेगी सफलता
टेलीफोनिक इंटरव्यू देते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, आपके बात करने से मिलेगी सफलता
करियर डेस्क. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपने कई जॉब वेबसाइट पर अपना सीवी अपडेट किया है, तो आपको कंपनियों से फोन कॉल का इंतजार होगा। फोन कॉल हीकिसी बड़ी कंपनी में नौकरी पाने की पहली सीढ़ी हो सकती है। जब भी आप किसी कंपनी में जॉब क लिए अप्लाई करते हैं, तो सबसे पहले फोन पर ही आपकी बात होती है। फिजिकल मुलाकात से पहले टेलीफोनिक इंटरव्यू (telephonic interview) होता है, जिससे यह तय हो जाता है कि कंपनी आगे की प्रोसेस के लिए आपको बुलाएगी या नहीं। कोरोना वारस के कारण ज्यादातर कंपनियां टेलीफोनिक इंटरव्यू के आधार पर ही जॉब दे रही हैं। ऐसे में जरूरी है, जब भी फोन पर इंटरव्यू दें, तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें।
- FB
- TW
- Linkdin
पॉजिटिव रहकर करें बात
टेलीफोनिक इंटरव्यू के दौरान आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप इंटरव्यूवर के सामने नहीं हैं, जहां आपकी बॉडी लैंग्वेज और ट्रेसिंग सेंस से आपकी पर्सनॉलिटी जज की जाएगी। यहां आपको अपनी बातों से ही खुद को प्रूव करना होता है। ऐसे में पॉजिटिव रहकर जवाब देने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। टेलीफोनिक इंटरव्यू दे रहे हैं, तो आपका आत्मविश्वास सबसे जरूरी है। अगर आप आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यूअर के सवालों के जवाब देते हैं तो सिलेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।
ये भी रखें ध्यान
जिस तरह इंटरव्यू हॉल में जाते समय सबको ग्रीट करते हैं, ठीक उसी तरह कॉल उठाने के बाद और काटने से पहले उचित अभिवादन करें।
बात करते समय ऐसी जगह का चयन करें, जहां नेटवर्क से जुड़ी समस्या न हो।
लैंडलाइन नहीं है, तो मोबाइल फोन पर इंटरव्यू देते वक्त देख लें कि बैटरी चार्ज है या नहीं, कॉल वेटिंग कुछ देर के लिए बंद कर दें।
अपने सभी प्रश्न जैसे सैलरी, टाइमिंग आदि को लेकर बातें क्लियर कर लें।
पहले से करके रखें तैयारी
जिस तरह इंटरव्यू के लिए आप सारी तैयारियां करते हैं, उसी तरह टेलीफोनिक इंटरव्यू के लिए समय से पहले तैयारी जरूर कर लें। जिस भी क्षेत्र से संबंधित इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उससे संबंधित पूरी जानकारी होना जरूरी है। इससे आप इंटरव्यूअर पर यह प्रभाव डाल पाएंगे कि आपको अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी है और आप काम करने के लिए तैयार हैं।
लिखकर रखे बातें
अपने क्षेत्र से जुड़ी बातों को लिखकर रख लें, जिससे आप इंटरव्यू के दौरान जवाब देते समय अटके नहीं। जिन मुद्दों को आपको जानकारी नहीं है उन्हें अच्छी तरह से पढ़ लें।
आवाज का रखें खास ध्यान
कई लोग सोचते हैं कि टेलोफोनिक इंटरव्यू के दौरान कोई देख नहीं रहा है तो वे काम करते हुए या कुछ खाते हुए या लेटकर भी इंटरव्यू देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए निगेटिव हो सकता है, क्योंकि कोई आपको देख नहीं रहा है, लेकिन आपकी आवाज से पता चल जाता है कि आप इंटरव्यू के दौरान सही बिहेव कर रहे हैं या नहीं। इसलिए जब भी टेलीफोन पर इंटरव्यू दें, तो किसी भी तरह का काम करने से बचें, जिससे आपका ध्यान न भटके।