- Home
- Career
- Education
- आप भी कुछ ऐसा 'स्टार्टअप' खड़ा करके 'सेठ' बन सकते हैं, सिर्फ एक आइडिया बदल देता है जिंदगी
आप भी कुछ ऐसा 'स्टार्टअप' खड़ा करके 'सेठ' बन सकते हैं, सिर्फ एक आइडिया बदल देता है जिंदगी
- FB
- TW
- Linkdin
स्लीपी आउल की तरक्की को यूं समझा जा सकता है कि इनके पास आज 25 हजार से ज्यादा ग्राहक हैं। इनके स्टार्टअप के 100 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं। बता दें कि भारत की कॉफी को दुनियाभर में सबसे अच्छा माना जाता है। भारत में 2.5 लाख लोग कॉफी का उत्पादन करते हैं। भारत की कॉफी का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात होता है।
स्लीपी हाउल की अपनी एक वेबसाइट है। यह अपना प्रोडक्ट अमेजॉन जैसे प्लेटफॉर्म पर भी बेचती है। यह स्टार्टअप कार्पोरेट आफिस से टाइअप करता है। इससे इसकी ब्रांड वैल्यु बढ़ी है।
बता दें यह स्टार्टअप कोल्ड ब्रू कॉफी के लिए अरेबिका बीन्स का इस्तेमाल करता है। इस स्टार्टअप का टार्गेट यूथ और ऑफिस कल्चर है। इस स्टार्टअप ने Brew Boxes, Brew Packs और Cold Brew coffees को एक नए फ्लेवर में लोगों में पॉपुलर बना दिया।
स्लीपी हाउल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का खूब उपयोग कर रहा है। इसकी 60 से 70 प्रतिशत कॉफी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक जाती है।
स्लीपी आउल के अश्वजीत सिंह, अजीत थांदी और अरमान सूद कहते हैं कि कॉफी एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो हर ऑफिस कल्चर में मिल जाएगा। हमने यही सोचकर अपना स्टार्टअप शुरू किया था।