- Home
- Career
- Education
- यूं ही नहीं अपनी बेटियों पर गर्व करते हैं PM मोदी के ये मंत्री; जाने कैसे तीनों हैं एक से बढ़कर एक
यूं ही नहीं अपनी बेटियों पर गर्व करते हैं PM मोदी के ये मंत्री; जाने कैसे तीनों हैं एक से बढ़कर एक
| Published : Nov 28 2019, 04:32 PM IST / Updated: Nov 30 2019, 09:49 PM IST
यूं ही नहीं अपनी बेटियों पर गर्व करते हैं PM मोदी के ये मंत्री; जाने कैसे तीनों हैं एक से बढ़कर एक
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
आपको बता दें कि मंत्री निशंक की तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम आरुषी है, मंझली का श्रेयशी है और तीसरी सबसे छोटी बेटी का नाम विदुषी है। तीनों ही लड़कियां काफी प्रतिभावान हैं।
24
अब बात करते हैं सबसे बड़ी बेटी की। आरूषी 33 साल की हैं वह इंटरनेशनल लेवल की कथक डांसर हैं और कई अंतराष्ट्रीय मंचों पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं हैं। लिखने शौक रखने वाली आरूषी कवियीत्री भी हैं। उन्होंने एक रीजनल फिल्म मेजर निराला को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का संगीत भी उन्होंने तैयार किया था। उन्होंने चुनाव के दौरान अपने पिता के लिए जमकर चुनाव प्रचार भी किया था। इतना ही नहीं आरुषी कला संस्कृति आदि पर देश-विदेश में लेक्चर्स भी देती रही हैं। उन्होंने कनाडा, दुबई, जर्मनी और लंदन जैसे बड़े देशों में स्टेज प्रस्तुतियां दी हैं।
34
मझली बेटी श्रेयशी भी काफी टैलेंटेड हैं। उन्होंने विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई की, जल्दी ही नौकरी भी करने लगीं लेकिन भारतीय सेना के एक बड़े पद के लिए डॉक्टरी छोड़ दी। बताया जाता है कि जब उनकी 2018 में पासिंग आउट परेड हो रही थी तो खुद पिता निशंक वहां पहुंचे थे। श्रेयशी अब आर्मी मेडिकल कोर में अफसर हैं।
44
वहीं उनकी तीसरी बेटी विदुषी ने इसी साल एमिटि यूनिवर्सिटी से लॉ की परीक्षा में टॉप किया है। इसके साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला है। मंत्री निशंक ने खुद बेटी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर फोटो शेयर की थी। वह कहते हैं कि किसी भी क्षेत्र में बेटियां पुरूषों से कम नहीं हैं और हमारा फर्ज बनता है कि हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर शिक्षा दिलवाने का काम करें।