- Home
- Career
- Education
- क्या जानवरों को भी गुदगुदी होती है? हल्के में न लें IAS इंटरव्यू के ऐसे फनी सवाल, जवाब हैं फुल वैज्ञानिक
क्या जानवरों को भी गुदगुदी होती है? हल्के में न लें IAS इंटरव्यू के ऐसे फनी सवाल, जवाब हैं फुल वैज्ञानिक
करियर डेस्क: IAS interview questions in hindi/ UPSC tricky questions: दोस्तों, देश में बहुत से बच्चे आईएएस-आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer) बनना चाहते हैं। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) और देश सेवा के लिए लोग सिविल सर्विस (Civil Services Exam) में जाना चुनते हैं। पर देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी (UPSC Exam) पास करना अपने आप में टेड़ी खीर है। अगर आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहते हैं तो टफ एग्जाम का सामना करना होगा। एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू (IAS Interview) में पास होना भी है। आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते है। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो आपका जनरल नॉलेज और तर्कशक्ति को दुरुस्त कर देंगे-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. वह लड़की अरूण की बहन है
जवाब: अपने सीधे हाथ का पिछला हिस्सा और सीधे हाथ की कुहनी!
जवाब: असल में 1843 में अंग्रेजों के गवर्नर जनरल ने सबसे पहले इस आदेश को पारित किया था। ब्रिटेन में सबसे पहले स्कूल बच्चों को रविवार की छुट्टी देने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके पीछे कारण दिया गया था कि बच्चे घर पर रहकर कुछ क्रिएटिव काम करें। अंग्रेजों के शासनकाल में भारत में बड़ा मजदूर वर्ग सातों दिन काम करते थे। इसलिए रविवार को छुट्टी होती है।
जवाब. हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन होती है। नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं। बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन ही होगा।
जवाब. एड्स का वायरस मच्छरों के पेट में जिंदा नहीं रह पाता। मच्छर का पाचन तंत्र उसे पचाकर नष्ट कर दगेता है। अगर कोई मच्छर किसी HIV पॉजिटिव को काटने के बाद किसी हेल्दी शख्स को काटेगा भी तो संक्रमण नहीं फैलेगा।
एंडोमोलॉजिस्ट डॉ. एम.एम. महोबिया का कहना है कि हर मच्छर हर वायरस का कौैरियर (वाहक) नहीं होता। जैसे कि मादा एनाफिलीज मच्छर सिर्फ मलेरिया फैलाती है लेकिन डेंगू और चिकनगुनया नहीं उसी तरह डेंगू और चिकन गुनया फैलाने वाला एडीज इजिप्टाई मच्छर मलेरिया नहीं फैलाता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर मच्छर के भीतर हर तरह के वायरस सरवाइव नहीं कर पाते।
जवाब. नेपाल जाने के लिए किसी भारतीय को वीजा बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये पड़ोसी देश है यहां जाने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र वोटकर आई डी, आधार कार्ड या लाइसेंस मान्य है।
जवाब. शव पर पाए जाने वाले कीड़े-मकोड़ो से पता चलता है कि मौत कितने समय पहले हुई है, पोस्ट मॉर्टम में डॉक्टर इसकी गहराई से जांच करके मौत के कारणों का भी पता लगाते हैं
जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।
जवाब: अगर पंखे का रेगुलेटर पुराना है तो 1 नंबर पर चलाने पर भी बिल पांच नंबर के बराबर ही आएगा। आप 1 पर चलाये या 5 पर बिजली खर्च में ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है। पुराने रेगुलेटर एक तरह से प्रतिरोध ही है।
जवाब: इंसानों में गुदगुदी हार्मोंस और नर्व सिस्टम के कारण होती हैं। अमरीका की मेरीलैंड यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर रॉबर्ट प्रोविन का कहना है कि गुदगुदी होने पर हंसी का आना विज्ञान में रिसर्च का एक बड़ा विषय रहा है। दो तरह की गुदगुदी होती है।
गुदगुदी का एक प्रकार है नाइस्मेसिस- इसमें बदन के कुछ ख़ास हिस्सों को धीरे-धीरे सहलाने पर आपको गुदगुदी होती है। जैसे पैर के निचले हिस्से को सहलाने पर या गर्दन पर उंगलियां फेरने से गुदगुदी महसूस होती है।
दूसरे प्रकार का नाम है गार्गालिसिस- इस गुदगुदी का एहसास स्तनधारी जीवों को ही होता है। इसमें खुलकर हंसी आती है, गुदगुदी का एहसास त्वचा में छुपी उन नसों को छूने से होता है जिन पर हम किसी भी चीज़ के लगने को महसूस करते हैं जबकि खिलखिलाकर हंसना एक सामाजिक बर्ताव है। 2009 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इंसान के हंसने की सलाहियत के तार हमारे दूसरे रिश्तेदारों यानी प्राइमेट्स के हंसने से जुड़े हैं।
जानवरों को भी होती है गुदगुदी?
इस रिसर्च में बंदरों के कुनबे के बहुत से सदस्यों की अलग-अलग आवाज़ों को रिकॉर्ड किया गया। कुछ आवाज़ें सिर्फ़ एक शोर की तरह सुनाई दीं जबकि कुछ आवाज़ें इंसान के हंसने की आवाज़ से मेल खाती थीं। इनमें गोरिल्ला और बोनोबो बंदरों की आवाज़ें इंसानों के सबसे क़रीब पाई गईं। लेकिन इससे सिर्फ़ एक अच्छा-सा एहसास होता है। खुलकर हंसी नहीं आती, इस गुदगुदी का एहसास छिपकली जैसे रेंगने वाले जीवों को भी होता है।
जवाब: मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता वो पतली सी तिनके जैसी जीभ से खाने को चूस लेती है।
जवाब: ये शख्स भारतीय है और मिजोरम में पहाड़ियों गके बीच में बसे बटवंग गांव में रहता है। इसका नाम जियोा चाना है और उसने सबसे ज्यादा शादियां की हैं उसकी 39 पत्ननियां, 94 बच्चे और 33 पोते और पोतियां हैं।
जवाब: कीबोर्ड टाइपराइटर के QWERTY फॉर्मेट के कारण ही इस फॉर्मेट में है। मतलब हमारे कंप्यूटर पर आने से पहले Keyboard का ये फॉर्मेट चलन में था। इस स्टाइल को बनाया था Christopher Latham Sholes ने। लेकिन पहले ऐसा नहीं था, पहले Typewriter के Keyboard भी A,B,C,D फॉर्मेट में हुआ करते थे, लेकिन इससे Type करने में वो Speed और सुविधा नहीं थी, जैसे कि आज होती है।
कई लोगों ने Typing स्पीड बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट किये, लेकिन जो सफल मॉडल सामने आया, वो था ये QWERTY मॉडल। इससे लिखने में भी आसानी होती थी, और स्पीड भी बनी रहती थी।
जवाब: तीनों व्यक्ति एक एक केला खाएंगे क्योंकि एक टेबल और दो प्लेट में केले रखे हैं।
सवाल थोड़ा घुमावदार है लेकिन थोड़ा दिमाग लगाकर सवाल सुनेंगे तो समझ आएगा कि एक मेज पर दो प्लेट में केले रखे हैं। मतलब तीन लोगों के लिए तीन केले मौजूद हैं।
जवाब. इंसानों के अलावा चिम्पैंजी, चमगादड़, हथिनी और बिल्ली को माहवारी आती है।