- Home
- Career
- Education
- अधिकारी ने पूछा- कुछ लोग नींद में क्यों चलते हैं? कैंडिडेट ने दिमाग लगाकार दिया IAS इंटरव्यू सवाल का जवाब
अधिकारी ने पूछा- कुछ लोग नींद में क्यों चलते हैं? कैंडिडेट ने दिमाग लगाकार दिया IAS इंटरव्यू सवाल का जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
IAS इंटरव्यू सवाल, ट्रेन में कितने गियर होते हैं?
जवाब: 32 गियर
IAS इंटरव्यू सवाल. अकबर बादशाह नमाज पढ़ने जामा मस्जिद में पूरब के दरवाजे से जाते थे तो निकलते किस दरवाजे से थे। जामा मस्जिद के चार दरवाजे हैं?
जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।
IAS इंटरव्यू सवाल. इंसान के शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है?
जवाब: दिमाग, 12 से 15 वॉट बिजली उत्पादन कर सकता है
IAS इंटरव्यू सवाल. एक पिता ने बेटी को एक फल देकर कहा- भूख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ ये फल क्या है?
जवाब: नारियल
IAS इंटरव्यू सवाल. ऐसा कौन सी चीज है जिसे पहनने वाला खरीद नहीं सकता और न ही खुद के लिए कोई खरीद सकता है?
जवाब: कफ़न एक ऐसी चीज है, जिसे व्यक्ति खुद के लिए खरीद नहीं सकता।
IAS इंटरव्यू सवाल. बवाल होने पर सरकार क्या करके इंटरनेट बंद करवा देती है?
जवाब. सरकार इंटरनेट सर्विस प्रोपाइडर्स (ISP) को निर्देश देती है कि वो इंटरनेट सप्लाई बंद कर दे। और अगर सरकारी टेलिकॉम कंपनी है तो कंट्रोल सरकार के अपने हाथ में होता है। प्राइवेट कंपनियों की भी लाइसेंसिग सरकार से ही होती है।
IAS इंटरव्यू सवाल. सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: धूम्रपान दंडिका
IAS इंटरव्यू सवाल. ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब कभी हां में नहीं दिया जा सकता है?
जवाब: क्या आप सोये हुए हैं?
IAS इंटरव्यू सवाल. ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न खिड़की है न दरवाजा?
जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है- मशरूम।
IAS इंटरव्यू सवाल. रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाब. लगातार घर्षण होने के कारण।
IAS इंटरव्यू सवाल. किस देश में 40 मिनट की रात होती है ?
जवाब: नार्वे में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है। इसलिए इसे country of midnight sun कहा जाता है।
IAS इंटरव्यू सवाल. कुछ लोग नींद में क्यों चलते हैं?
जवाब: एक शोध के अनुसार हमारे शरीर में स्थित क्रोमोसोम 20 की खराबी के वजह से ऐसा होता है। दूसरा कारण जेनेटिक है। इसके अलावा नींद पूरी न होने, एल्कोहल, डिप्रेशन या किसी बात पर ज्यादा चिंता होने के कारण लोग नींद में चलने लगते हैं।