- Home
- Career
- Education
- आदमी के शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है? शर्त लगाकर दीजिए IAS इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब
आदमी के शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है? शर्त लगाकर दीजिए IAS इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब
करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi/ UPSC Questions: दोस्तों यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) में सिविल सर्विसेज (Civil Services Exam CSE) परीक्षा को लेकर जितना भौकाल आपने देखा-सुना होगा उससे ज्यादा होता है। यूपीएससी की लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक के सवाल हमेशा चर्चा में रहते हैं। ये सवाल कोई मामूली नहीं होते जो आसानी से हल हो जाएं। एग्जाम में लिखित परीक्षा के अलावा इंटरव्यू भी काफी मुश्किल होता है। यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) के साथ-साथ खाली समय में कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के सवाल और जवाब को मॉक टेस्ट भी देने चाहिए। इससे आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर मजबूत होगी। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions) भी पूछे जाते हैं। कई बार सवाल कैंडिडेट से उनकी पर्सनल लाइफ, च्वाइस और सामाजिक बुराइयों पर पक्ष को जानने के लिए पूछे जाते हैं। सही जवाब देकर ही कैंडिडेट्स अपने लिए सिविल सेवा में जगह पक्की कर पाते हैं। इसलिए हम आपको पहेली जैसे कुछ सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब भी दिए गए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. अगर पेट्रोल इंजन की कार में डीजल को डाल दिया जाए तो उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि डीजल सबसे पहले कार्बोरेटर में जाएगा। अब चूंकि कार्बोरेटर को पेट्रोल के लिए बनाया जाता है, तो डीजल डालने से वह जाम हो सकता है। तो ऐसे में होगा यह कि पेट्रोल इंजन में डीजल जलेगा ही नहीं, तो इंजन स्टार्ट ही नहीं होगा और सिर्फ धुआं ही निकलेगा।
जवाब. यह एक घंटे में 50 लीटर से 60 लीटर ईंधन की खपत करता है साथ ही एक मील तक उड़ने के लिए इसमें 1 गैलन फ्यूल की जरुरत पड़ती है। इसका एवरेज निकालने के लिए अगर इस हेलीकॉप्टर की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा मान ली जाए तो यह हेलीकॉप्टर 1 लीटर फ्यूल में 3 से 4 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।
जवाब. चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं।
जवाब. कॉकरोच
जवाब. माता
जवाब. आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स।
जवाब: क्राइम हर क्लास के लोग करते हैं तरीका बदलता है। उदाहरण के लिए जैसे जहां कार्पोरेट में करोड़ों का स्कैम होता है और एक फेरी वाला सौ रू. से घोटाला नहीं कर सकता। इसलिए ये कहना गलत होगा कि निचले स्तर के लोग ही क्राइम करते हैं।
जवाब: दिमाग, 12 से 15 वॉट बिजली उत्पादन कर सकता है
जवाब: मेहंदी।
जवाब. एक बार भी नहीं।
यूपीएससी में सिर्फ तर्कशक्ति ही नहीं समाज सेवक होने के नाते आपकी समझदारी और सोच से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। एक कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया था जिसने जवाब दिया- माहवारी के समय लोगों में ये धारणा अंधश्रद्धा है कि महिलाएं अछूत हो जाती हैं। पीरियद के दौरान पापड़ अचार खराब हो जाते हैं, प्रसाद नहीं खाना चाहिए, भगवान के पास नहीं जाना चाहिए, कपड़े बर्तन आदि नहीं छूना चाहिए। पर ये सभी गलत धारणाएं जो चलती आ रही हैं गलत और भ्रम हैं। पीरियड्स नेचुरल हैं इसमें ऐसा कुछ नहीं होता।
जवाब: जी मैं एक भारतीय मुसलमान हूं और मैं सिर्फ इतना ही नहीं जानता हूं। ये सवाल मुस्लिम समुदाय में जातिवाद को लेकर पूछा गया था और कैंडिडेट ने इस जवाब से ये बतला दिया कि वो खुद को एक भारतीय नागरिक के तौर पर देखता है न कि किसी जाति-वर्ग में बंटे हुए।
जवाब. गुब्बारा जो गोल है और जिसकी पूंछ पकड़ कर बच्चे खेलते भी हैं।