- Home
- Career
- Education
- आदमी के शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है? शर्त लगाकर दीजिए IAS इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब
आदमी के शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है? शर्त लगाकर दीजिए IAS इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. अगर पेट्रोल इंजन की कार में डीजल को डाल दिया जाए तो उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि डीजल सबसे पहले कार्बोरेटर में जाएगा। अब चूंकि कार्बोरेटर को पेट्रोल के लिए बनाया जाता है, तो डीजल डालने से वह जाम हो सकता है। तो ऐसे में होगा यह कि पेट्रोल इंजन में डीजल जलेगा ही नहीं, तो इंजन स्टार्ट ही नहीं होगा और सिर्फ धुआं ही निकलेगा।
जवाब. यह एक घंटे में 50 लीटर से 60 लीटर ईंधन की खपत करता है साथ ही एक मील तक उड़ने के लिए इसमें 1 गैलन फ्यूल की जरुरत पड़ती है। इसका एवरेज निकालने के लिए अगर इस हेलीकॉप्टर की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा मान ली जाए तो यह हेलीकॉप्टर 1 लीटर फ्यूल में 3 से 4 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।
जवाब. चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं।
जवाब. कॉकरोच
जवाब. माता
जवाब. आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स।
जवाब: क्राइम हर क्लास के लोग करते हैं तरीका बदलता है। उदाहरण के लिए जैसे जहां कार्पोरेट में करोड़ों का स्कैम होता है और एक फेरी वाला सौ रू. से घोटाला नहीं कर सकता। इसलिए ये कहना गलत होगा कि निचले स्तर के लोग ही क्राइम करते हैं।
जवाब: दिमाग, 12 से 15 वॉट बिजली उत्पादन कर सकता है
जवाब: मेहंदी।
जवाब. एक बार भी नहीं।
यूपीएससी में सिर्फ तर्कशक्ति ही नहीं समाज सेवक होने के नाते आपकी समझदारी और सोच से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। एक कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया था जिसने जवाब दिया- माहवारी के समय लोगों में ये धारणा अंधश्रद्धा है कि महिलाएं अछूत हो जाती हैं। पीरियद के दौरान पापड़ अचार खराब हो जाते हैं, प्रसाद नहीं खाना चाहिए, भगवान के पास नहीं जाना चाहिए, कपड़े बर्तन आदि नहीं छूना चाहिए। पर ये सभी गलत धारणाएं जो चलती आ रही हैं गलत और भ्रम हैं। पीरियड्स नेचुरल हैं इसमें ऐसा कुछ नहीं होता।
जवाब: जी मैं एक भारतीय मुसलमान हूं और मैं सिर्फ इतना ही नहीं जानता हूं। ये सवाल मुस्लिम समुदाय में जातिवाद को लेकर पूछा गया था और कैंडिडेट ने इस जवाब से ये बतला दिया कि वो खुद को एक भारतीय नागरिक के तौर पर देखता है न कि किसी जाति-वर्ग में बंटे हुए।
जवाब. गुब्बारा जो गोल है और जिसकी पूंछ पकड़ कर बच्चे खेलते भी हैं।