- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू सवाल: 24 घंटे में आप कितनी बार सांस लेते हैं? कैंडिडेट ने दिया धमाकेदार जवाब
IAS इंटरव्यू सवाल: 24 घंटे में आप कितनी बार सांस लेते हैं? कैंडिडेट ने दिया धमाकेदार जवाब
करियर डेस्क. IAS Interview questions: दोस्तों, अगले दो महीने बाद 27 जून को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2021) है। लाखों कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। इस परीक्षा के सभी चरण काफी मुश्किल होते हैं। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू में भी अच्छे-अच्छे धुरंधर लटक जाते हैं। इंटरव्यू के सवाल काफी मुश्किल और दिमाग उलझा देने वाले होते हैं। इसलिए हम आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है। इन्हें जानकर आप को मजा भी आएगा और जानकारी भी मिलेगी। ये ट्रिकी सवाल ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू में उम्मीदवारों का आईक्यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए अपने जनरल नॉलेज को और शॉर्प करने के लिए आप भी इन सवालों के जवाबों को जरूर जान लें-
- FB
- TW
- Linkdin
)
सवाल. यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता?
जवाब: कैंडिडेट ने जवाब दिया किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता। दरअसल ये एक ट्रिकी सवाल है जो दिमाग घुमा देने वाला है। कैंडिडेट ने समझा कि इसमें किसी भी मृत को दफनाने की बात नहीं कही जा रही है। लोग इस सवाल को सुन नियम कानून के बारे में सोचने लग जाते हैं। कॉमन सेंस चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।
सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जवाब: तीनों ही फूल है!
जवाब: 17 से 30 हजार बार
सवाल: अकबर बादशाह नमाज पढ़ने जामा मस्जिद में पूरब के दरवाजे से जाते थे तो निकलते किस दरवाजे से थे? जामा मस्जिद के चार दरवाजे हैं।
जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।
सवाल. कौन सा जानवर भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?
जवाब: शुतुररमुर्ग
जवाब. V 9 द।
यानि कि विनोद ऐसा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिख सकते हैं।
सवाल. कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है?
जवाब, नेडी मुर्गी।
जवाब: केले का पेड़
IAS इंटरव्यू सवाल. क्या किसी जानवर को भी हार्ट अटैक आ सकता है?
जवाब. जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।
सवाल. रास्ते में दो लोगों के बीच मारपीट में कोई बेहोश हो जाए तो आप किसे फोन करेंगे?
जवाब. एम्बुलेंस को फोन करेंगे।