- Home
- Career
- Education
- MP बोर्ड एग्जाम में ऐसे लाएं 90% मार्क्स, टॉपर्स के इन 10 टिप्स से करें तैयारी जीत की
MP बोर्ड एग्जाम में ऐसे लाएं 90% मार्क्स, टॉपर्स के इन 10 टिप्स से करें तैयारी जीत की
- FB
- TW
- Linkdin
1. टीचर्स से पूछें मुश्किल सवाल
आपने अब तक पूरा कोर्स पढ़ लिया होगा। ऐसे में वे सवाल जो कठिन हैं, उन्हें नोट करें और टीचर्स से पूछें। मुश्किल सवालों के कॉन्सेप्ट क्लियर कर लें और उन्हें समझने में थोड़ा ज्यादा समय दें। अगर परीक्षा में ये सवाल आ गया तो पॉजिटिव अप्रोच लेकर चले कि हां मैं ये कर सकता हूं। यह आत्मविश्वास सफलता दिलाएगा।
2. मैथ्स-फिजिक्स के फॉर्मूला याद करें
फिजिक्स के न्यूमेरिकल्स और मैथ्स की तैयारी के लिए फॉर्मूले का विशेष ध्यान रखें। मैथ्स सॉल्व करते समय फॉर्मूला भी लिखने की आदत डालें, जिससे एग्जाम हॉल तक यही आदत बनी रहे। इससे बेहतर मार्क्स मिलेंगे। फॉर्मूला डेफिनेशन को पक्के से याद कर लें।
3. डायग्राम बनाना न भूलें
मैथ्स के ज्योमैट्री और साइंस के सब्जेक्ट में डायग्राम का विशेष महत्व होता है। एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं तो साथ के साथ ही साइंस डायग्राम और उनके लेबलिंग की भी तैयारी करें।
4. टॉपिक्स याद रखें अपनी भाषा में लिखें
साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स किसी भी विषय के टॉपिक के बारे में पढऩे जा रहे हैं तो टॉपिक के पॉइंट बनाएं। उन्हें पढें। उत्तर को अपनी भाषा में लिखने का प्रयास करें। इससे आपके अंदर के भाषा ज्ञान का भी पता चलेगा।
5. लिमिटेड शब्दों और समय में आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें
बचे समय में रिवीजन के साथ आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें। रोजाना प्रश्नों के उत्तर को लिखकर प्रैक्टिस करने की आदत डालें। इससे आप मेन एग्जाम के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर पाएंगे। खूबसूरत राइटिंग के साथ-साथ हाइलाइट बॉक्स भी बनाएं। समय और शब्दों की सीमा का ध्यान रखें।
6. सैम्पल पेपर्स सॉल्व करें
पुराने सालों के क्वेश्चन पेपर्स को ठीक उसी तरह सॉल्व करें, जैसे की फाइनल एग्जाम दे रहे हों। इससे आप अपनी हैंड राइटिंग और टाइम मैनेजमेंट का आंकलन कर पाएंगे। समय रहते कमियों को दूर किया जा सकेगा।
7. फॉर्मूले के लिए एक चार्ट बनाएं
फिजिक्स, मैथ्स और कैमिस्ट्री में फॉर्मूले और इक्वेशन का चार्ट बनाकर घर में टेबल बनाकर उस जगह पर चिपकाएं, जिस जगह आपका ज्यादातर वक्त बीतता है। रोज देखने से वह दिमाग में हमेशा क्लिक रहेगा।
8. ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रिपरेशन
किताबों में यूनिट इंडेक्स के पास ब्लू प्रिंट होता है। इसकी सहायता से एग्जाम की प्रिपरेशन करें, क्योंकि पेपर का पैटर्न ब्लू प्रिंट के आधार पर ही आएगा। इसी के अनुसार तैयारी करें।
9. डिस्कशन की आदत बनाएं
आजकल के स्टूडेंट्स डाउट्स पर डिस्कशन नहीं करते। जिस भी सवाल में संशय हो, उस पर तुरंत टीचर्स से या अपने दोस्तों/ग्रुप्स में चर्चा करें। इससे किसी भी तरह के डाउट्स को समय पर क्लीयर किया जा सकता है।
10. उदाहरणों को आधार मानकर पढ़ें
हिस्ट्री, सोशल साइंस, बायो, कॉमर्स जैसे विषयों को याद करने और समझने के लिए उदाहरणों का सहारा लें। समझकर पढ़ें। इससे रटने की आदत नहीं रहेगी और आपको कोई भी टॉपिक लॉन्ग टाइम तक याद रहेगा।
(Demo Pic)