MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Career
  • Education
  • देश की शान हैं दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में कार्यरत ये भारतीय, गूगल से लेकर Adobe CEO ने बढ़ाया भारत का मान

देश की शान हैं दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में कार्यरत ये भारतीय, गूगल से लेकर Adobe CEO ने बढ़ाया भारत का मान

करियर डेस्क. दोस्तों कभी अंग्रेजों का गुलाम रहा भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस (72 Republic day 2021) मना रहा है। सभी देशवासी और सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई/शुभकामना संदेश दे रहे हैं। सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी भारतवासी इस राष्ट्रीय पर्व को सेलेब्रेट कर रहे हैं। दुनिया में कई ऐसे भारतीय मूल के लोग हैं जिन्होंने बाकी देशों में अपनी काबिलियत से तिरंगे का मान बढ़ाया है। भारतीय मूल के कई टेक अधिकारी हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। साल 2020 में अरविंद कृष्णा ने दिग्गज आईटी कंपनी आईबीएम (IT IBM के सीईओ और अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है। ऐसे और भी कई नाम हैं। रिपब्लिक डे मौके पर यहां हम दुनिया के 17 सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी अधिकारियों के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय मूल के हैं। सुंदर पिचाई, सत्य नडेला सहित इन लोगों ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया- 

6 Min read
Author : Rohan Salodkar
| Updated : Jan 26 2021, 03:26 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
117

1. सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)

 

भारत में जन्मे सुंदर पिचाई को 2019 में Google का सीईओ नामित किया गया था। पिचाई अगस्त 2014 में गूगल के प्रमुख बने। गूगल के साथ अपने 15 साल के करियर में, उन्होंने कंपनी के बहुत से प्रमुख फैसलों में नेतृत्व किया है जिनमें एंड्रॉइड, क्रोम, मैप्स आदि शामिल हैं। पिचाई 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ पद के लिए एक मजबूत दावेदार थे। उन्होंने अपना बीटेक IIT खड़गपुर से, स्टैनफोर्ड से MS और व्हार्टन से MBA किया है।

217

2. सत्य नडेला (Satya Nadella) 

 

हैदराबाद में जन्मे सत्य नडेला का नाम फरवरी 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ (CEO)  के रूप में लिया गया था। नडेला ने मनीपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी विश्वविद्यालय से एमएस किया और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया। नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपना करियर 1992 में विंडोज एनटी ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपर के रूप में शुरू किया था आज वो कंपनी के हेड पोस्ट पर हैं। 

317

3. अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna)

 

आईआईटी कानपुर के एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, अरविंद कृष्ण अप्रैल 2020 में आईबीएम (IBM) के सीईओ बने। वे लगभग 30 वर्षों से आईबीएम के साथ हैं और कंपनी के साथ कई वरिष्ठ स्तर के पदों पर रहे हैं। कृष्णा ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर से अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की और अर्बाना-शैम्पेन विश्वविद्यालय इलिनोइस से PHD पूरी की।
 

417

4. रेवती अद्वैती (Revathi Advaithi)

 

रेवती अद्वैती फ्लेक्स लिमिटेड (Flex Ltd) की CEO हैं। फ्लेक्स लिमिटेड अमेरिकी सिंगापुर बेस्ड एक मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण करने वाली है। 2019 में अद्वैती को फ्लेक्स के सीईओ के रूप में नामित किया गया था। वह इससे पहले ईटन के इलेक्ट्रिकल क्षेत्र ( Eaton's electrical Sector) की अध्यक्ष और सीओओ (COO0 के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी से स्नातक की डिग्री ली और थंडरबर्ड स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट से MBA किया है।

517

5. जयश्री उल्लाल (Jayshree Ullal) 

 

जयश्री उल्लाल 2008 में Arista नेटवर्क्स की अध्यक्ष और सीईओ बनीं। 2014 में, उन्होंने Arista को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में IPO का नेतृत्व किया। Arista से पहले, Ullal ने सिस्को और AMD के साथ काम किया है। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीएस की पढ़ाई की और सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर्स पूरा किया।

617

6. निकेश अरोड़ा (Nikesh Arora) 

 

निकेश अरोड़ा 2018 में पालो अल्टो नेटवर्क से CEO के रूप में जुड़े। इससे पहले वह Google और सॉफ्टबैंक में प्रमुख पदों पर रहे हैं। अरोड़ा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्थान ((BHU) से स्नातक की डिग्री, पूर्वोत्तर विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) और बोस्टन कॉलेज से मास्टर ऑफ साइंस (Master Of Science) की डिग्री हासिल की है।

717

7. पराग अग्रवाल (Parag Agrawal)

 

पराग अग्रवाल साल 2011 से ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (Chief Technology officer) पद पर हैं। इससे पहले उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, एटीएंडटी और याहू की रिसर्च टीमों के साथ काम किया है। अग्रवाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे से इंजीनियरिंग में स्नातक किया है।

817

8. अंजलि सूद (Anjali Sud) 

 

अंजलि सूद ओपन वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म Vimeo की CEO हैं। वह 2017 से इस पद पर काबिज हैं। वीमो में शामिल होने से पहले अंजली सूद ने अमेज़ॅन और टाइम वार्नर के साथ काम किया था। वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA डिग्री होल्डर हैं।

917

9. संजय मेहरोत्रा (Sanjay Mehrotra) 

 

संजय मेहरोत्रा सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के CEO हैं। इससे पहले वे सैंडिस्क (Sandisk) के साथ थे और वेस्टर्न डिजिटल बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं। मेहरोत्रा ने सैनडिस्क के सह-संस्थापक होने से पहले इंटीग्रेटेड डिवाइस टेक्नोलॉजी और इंटेल में पद संभाले हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की।  
 

1017

10. जॉर्ज कुरियन (George Kurian) 

 

2015 में जॉर्ज कुरियन स्टोरेज और डेटा मैनेजमेंट कंपनी NetApp के सीईओ और अध्यक्ष बने। NetApp में शामिल होने से पहले, कुरियन ने सिस्को सिस्टम्स, अकामाई टेक्नोलॉजीज (Akamai Technologies) और मैकिन्से एंड कंपनी (McKinsey & Company) के साथ काम किया है। केरल के कोट्टायम जिले में जन्मे कुरियन ने आईआईटी-मद्रास में इंजीनियरिंग का अध्ययन किया, लेकिन छह महीने बाद Princeton विश्वविद्यालय में शामिल हो गए। जॉर्ज ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से MBA की शिक्षा प्राप्त की।
 

1117

11. अनिरुद्ध देवगन (Anirudh Devgan)

 

अनिरुद्ध देवगन 2018 में  Cadence डिजाइन के अध्यक्ष बने। उन्होंने मैग्मा डिजाइन ऑटोमेशन और IBM के साथ भी काम किया। देवगन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से स्नातक किया है और कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय से अपने गुरु और पीएचडी की है।

1217

12. शिवा शिवराम (Siva Sivaram)

 

शिवा शिवराम वेस्टर्न डिजिटल (Western Digital) के अध्यक्ष हैं। वेस्टर्न डिजिटल में आने से पहले उन्होंने इंटेल, मैट्रिक्स सेमीकंडक्टर्स (Matrix Semiconductors) और सैंडिस्क (and Sandisk) में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है। उन्होंने 2008 से 2012 तक ट्विन पीक्स टेक्नोलॉजीज (Twin Peaks Technologies) के फाउंडर और सीईओ रहे हैं। शिवराम ने अपनी स्नातक की डिग्री राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान Triuchi से प्राप्त की। उन्होंने Rensselaer पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मास्टर और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। 

1317

13. अमन भूटानी (Aman Bhutani)

 

अमन भूटानी साल 2019 से  GoDaddy सीईओ के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने एक्सपीडिया (Expedia) में वरिष्ठ प्रौद्योगिकी अधिकारी और worldwide इंजीनियरिंग के SVP सहित वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है। भूटानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और लैंकेस्टर विश्वविद्यालय से MBA किया।

1417

14. समीर कपूरिया (Samir Kapuria)

 

समीर कपूरिया नॉर्टनलाइफलॉक के अध्यक्ष हैं। वह साल 2004 में  Symantec में शामिल हुए और कंपनी के साइबर सुरक्षा सेवाएं क्षेत्र के प्रमुख थे। इसी कंपनी की इसके ग्लोबल सिक्योरिटी ओपरेशन से भी जुड़े हुए थे। कपूरिया ने मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से फाइनेंस में अपनी स्नातक की डिग्री ली है।

1517

15. स्टीव सांघी (Steve Sanghi) 

 

स्टीव ने 1989 में माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी की स्थापना की और 1991 से सीईओ हैं। उन्होंने इंटेल के साथ काम किया है। सांघी ने पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर की पढ़ाई पूरी की।

1617

16. अनील भुसरी (Aneel Bhusri)

 

अनील ने 2005 में पीपुलसॉफ्ट के संस्थापक Dave Duffield के साथ Workday कंपनी की स्थापना की। Workday के संस्थापक से पहले, भुसरी ने पीपुलसॉफ्ट में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है। उन्होंने ब्राउन विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए पूरा किया।

1717

17.  शांतनु नारायण (Shantanu Narayen)

 

हैदराबाद में जन्मे  शांतनु  नारायण ने 1998 में Adobe को दुनिया भर के उत्पाद अनुसंधान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में शामिल किया और 2005 में सीओओ (COO) यानि चीफ ओपरेटिंग ओफिसर बने। फिर 2007 में सीईओ (CEO बने। Adobe में शामिल होने से पहले, शांतनु ने ऐप्पल (Apple) और सिलिकॉन ग्राफिक्स के साथ काम किया है। उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से एमबीए और बॉलिंग ग्रीन स्टेट विश्वविद्यालय से MS किया है।
 

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

About the Author

RS
Rohan Salodkar
रोहन सालोडकर। मीडिया में 13 साल से ज्यादा का अनुभव। 2019 से एशियानेट न्यूज हिंदी में कार्यरत हैं। करियर की शुरुआत इन्होंने लोकमत न्यूज़ पेपर, मुंबई से की। दैनिक भास्कर, भोपाल में भी ये सेवाएं दे चुके हैं, यहां पर इन्होंने डिजिटल न्यूज़, सोशल मीडिया, वीडियोज के लिए ग्राफिक्स डिज़ाइन का काम किया। ग्राफ़िक डिजाइनिंग के साथ कंटेंट ऑपरेशन्स, सुपरविजन, राइटिंग और वीडियो एडिटिंग में भी इनका हाथ मजबूत है। इन्होंने B.Com टैक्सेशन किया हुआ है।

Latest Videos
Recommended Stories
Recommended image1
ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
Recommended image2
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Recommended image3
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है
Recommended image4
Earth’s Rotation Day 2026: अगर धरती घूमना बंद कर दे तो क्या होगा? जानिए चौंकाने वाले फैक्ट्स
Recommended image5
अग्निवेश अग्रवाल कौन थे, पिता देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में, पत्नी बंगाल के सबसे अमीर घराने से
NEWS
Hindi NewsLatest News in HindiWorld News in HindiBreaking News in HindiTechnology News in HindiAuto News in HindiToday News in HindiNational News in Hindi
SPORTS
Sports News in HindiCricket News in Hindi
ENTERTAINMENT
Bollywood News in HindiEntertainment News in HindiTV News in HindiSouth Cinema NewsBhojpuri News
BUSINESS
Business News in HindiMoney News in Hindi
CAREER
Sarkari NaukriSarkari YojanaCareer News in Hindi
ASTROLOGY
Aaj Ka RashifalRashifal in HindiTarot Card ReadingNumerology in HindiReligion News in Hindi
STATES
Rajasthan News in HindiUP News in HindiUttarakhand News in HindiDelhi News in HindiMaharashtra News in HindiPunjab News in HindiMP News in HindiBihar News in HindiJharkhand News in HindiHaryana News in HindiChhattisgarh News in Hindi
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved