- Home
- Career
- Education
- अगर हम खून को उबालें तो क्या होगा? सिर्फ धारदार दिमाग वाले ही झेल सकते हैं IAS इंटरव्यू के ये सवाल
अगर हम खून को उबालें तो क्या होगा? सिर्फ धारदार दिमाग वाले ही झेल सकते हैं IAS इंटरव्यू के ये सवाल
करियर डेस्क. दोस्तों क्या आप सोच सकते हैं कि सामने बैठे अधिकारी आपसे कोई अटपटा सा सवाल पूछ बैठे जैसे कोई बीमारी को लेकर, कपड़ों या कोई जोक सुनाओ ही कह दें? नहीं सोच सकते लेकिन ऐसा होता है यूपीएससी इंटरव्यू में जब बड़े-बड़े अधिकारियों का पैनल कैंडिडेटस से अटपटे और अजीब सवाल पूछकर उनकी बुद्धि चेक करते हैं। देखते हैं हाजिर जवाबी और समझदारी भी। दोस्तों आपने सुना ही होगा कि आईएएस इंटरव्यू बहुत खतरनाक होता है क्योंकि इससे सवाल काफी उलझा देने वाले और पहेली जैसे होते हैं। तो आज हम आपको कुछ धमाकेदार सवाल बता रहे हैं जिनके जवाब आप सोचते ही रह जाएंगे-

जवाब. पानी और आग दोनों ही आपदा में अपने भयानक रूप में होते हैं। आघ लगने पर पानी से उसे बुझाया जा सकता है लेकिन सुनामी और बाढ़ आने पर उसे रोका नहीं जा सकता। आग के बिना जीवन संभव हो सकता है लेकिन पानी के बिना नहीं। हालांकि दोनों ही बराबर ताकतवर हैं लेकिन कुछ अपवाद भी हैं।
जवाब. ये विज्ञान से जुड़ा सवाल है लेकिन सुनने में अजीब लग सकता है। इसका सही जवाब है कि अगर खून को उबाला जाएगा तो खून में मौजूद पानी भाप बनकर उड़ जाएगा और बचा हुआ खून चॉकलेट की तरह गाड़ा बन जाएगा।
जवाब. टैटू को लेकर पुलिस फोर्स में कोई नियम नहीं है, हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि टैटू शरीर के किस अंग पर बना हुआ है। हालांकि डिस्पिलीन के कारण टैटू वाले लोगों का पुलिस आर्मी में होना निषेध माना जाता है।
जवाब. इंसानों के अलावा चिम्पैंजी, चमगादड़, हथिनी और बिल्ली को माहवारी आती है।
जवाब. ये सवाल किसी को भी परेशान कर सकता है लेकिन इसका जवाब देने के लिए आपको शहर भर की ट्रैफिक सिग्नल टाइट्स को गिनने की जरूर नहीं है बल्कि तीन लाइट्स बताना है। रेड, ग्रीन और यलो।
जवाब. बारिश के दौरान तीन तत्व एक साथ काम कर रहे होते हैं, हवा, तेल और पानी। बारिश के पानी में पेट्रोल परत के रूप में फैलता है। जब सूर्य प्रकाश हवा के माध्यम से पेट्रोल में गुजरता है तो ये प्रकाश रिफ्लेक्ट करता है जिससे पानी में इंद्रधनुष रंग जैसा बन जाता है।
जवाब. पहला कारण है कि तेल का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है, यानि तेल के अणु पानी के अणुओं से कम होते हैं इसलिए वो पानी पर तैरता है। दूसरा कारण ये है कि पानी और तेल आपस में नहीं मिलते हैं इसलिए तेल तैरने लगता है और अलग हो जाता है।
जवाब. जब तारों में जरूरत से ज्यादा लगातार करेंट दौड़ता है तब तारें गर्म पड़ जाती हैं और उससे निकली चिंगारी के कारण आग लग जाती है। इसे ही हम शॉर्ट सर्किट कहते हैं।
जवाब. 1970 में रूस के वैज्ञानिकों ने धरती पर खोदना शुरू किया था लेकिन सिर्फ 12262 मीटर पहुंचकर ही मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। जमीन के अंदर का तापमान 180 डिग्री था, वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी की सतह 6400 किमी गहरी है। ऐसे में गड्ढा खोद अंतरिक्ष में जाने वाली बात बकवास है।