- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में कहा- लो समोसा खाओ, कैंडिडेट ने दिया ऐसा जवाब ठहाके मार हंस पड़े सामने बैठे अधिकारी
IAS इंटरव्यू में कहा- लो समोसा खाओ, कैंडिडेट ने दिया ऐसा जवाब ठहाके मार हंस पड़े सामने बैठे अधिकारी
नई दिल्ली (करियर डेस्क) IAS Interview Question: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (IAS Exam) आयोजित किया गया। यह परीक्षा भारत में बहुत ही लोकप्रिय परीक्षा मानी जाती है। इसमें हर साल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जाती है। सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू सबसे मुश्किल माना जाता है। IAS इंटरव्यू परीक्षा प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह देश के सबसे ऊंचे पद को पाने में मदद करता है और आखिर सलेक्शन में मुश्किल भी हो सकता है। इस स्टोरी में हम आपको लॉकडाउन के दौरान यूपीएससी की तैयारी करने के लिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले आउट ऑफ द बॉक्स सवाल बता रहे हैं।आईएएस इंटरव्यू के सवाल (IAS Interview Question) तर्कशक्ति और नॉलेज को परखने के लिए पूछे जाते हैं-

जवाब: आकाश से गिरने वाली बिजली लगभग 4 से 5 किमी. लंबी होती है। इसमें 10 करोड़ वॉट के साथ 10 हजार एम्पीयर का करेंट होता है। एक आसमानी बिजली में इतना पावर होता है कि 3 महीने तक 100 वॉट का बल्ब जल सकता है।
जवाब: मक्खी का जीवन मात्र 15 से 30 दिन का होता है, मक्खियां लगभग 20 दिन में व्यस्क होकर एक बार में 500 तक अंडे देती हैं।
जवाब: छिपकली को उसके भोजन से ही पर्याप्त पानी मिल जाता है अलग से पानी की नहीं जरूरत नहीं पड़ती।
वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी, काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास माना जाता है। काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है।
जवाब: उंगली चटकने की आवाज हड्डियों की जोड़ों में जो तरल पदार्थ होता है उसमें बुलबुले फूटने की वजह से आती हैं। जब एक बार जोड़ों में बने बुलबुले फूट जाते हैं तो उसके बाद दोबारा बुलबुले बनने में 15 से 20 मिनट लगते हैं?
पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर घूमने में 24 घंटे का समय लेती है जिसे हम एक दिन मान लेते हैं और इसी लिए एक दिन में 24 घंटे होते हैं।
जवाब: चम्मच का अविष्कार मिस्र प्रजाति में हुआ है वहां पर लकड़ी, स्लेट, पत्थर, हाथी दांत के अलावा भी कई प्रकार की धातुओं से चम्मच बनाया जाता था। धनवान लोग सोने-चांदी और तांबा से भी चम्मच बनवाते थे।
जवाब: सोते समय कुछ लोगों के मुंह से लार निकलती है ये लार भोजन पचाने में मदद करती है। सोते समय कुछ लोग करवट से सो रहे होते हैं और आपके चेहरे की नसें रिलेक्स हो चुकी हैं।
साक्षी मलिक
जवाब: स्वास्थ्य विभाग की आयुष शाखा में तैनात विशेष सचिव IAS राजकमल यादव ये सवाल पूछा गया था। उन्होंने बताया, UPSC के इंटरव्यू में मुझसे बीमारियों के बारे में पूछा जा रहा था। सामने बैठे एक सर समोसा खा रहे थे। मुझसे पूछा गया कि पेट संबंधी बीमारियों के कुछ कारण बताइए। मैंने जवाब दिया कि जो समोसा आप खा रहे हैं, सबसे अधिक पेट की बीमारियां ऐसे ही चीजें खाने से होती हैं। इस पर सभी ठहाका मारकर हंस पड़े। उन्होंने मुझसे कहा कि आप भी खाओ, तो मैंने कहा- मैं बीमारियां नहीं खा सकता।"
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi