- Home
- Career
- Education
- पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा बना IAS अफसर, फीस भरने पिता को बेचना पड़ा था घर
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा बना IAS अफसर, फीस भरने पिता को बेचना पड़ा था घर
| Published : Feb 02 2020, 10:33 AM IST / Updated: Feb 02 2020, 10:34 AM IST
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा बना IAS अफसर, फीस भरने पिता को बेचना पड़ा था घर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
आज आईएएस अफसरों की सक्सेज स्टोरी में हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले प्रदीप सिंह के बारे में है। प्रदीप के संघर्ष की कहानी मिसाल बन चुकी है। प्रदीप के पिता पेट्रोल पंप में नौकरी करते हैं।
27
प्रदीप के पिता मनोज सिंह ने कहा- मेरी शुरू से ही ये यह इच्छा थी कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दूं। इससे वे अपनी जिंदगी में बेहतर कर सकें। प्रदीप ने एक दिन मुझसे कहा कि वह यूपीएससी की परीक्षा देना चाहता है, लेकिन मेरे पास पैसे की कमी थी।
37
प्रदीप के पिता ने अपने बुरे दिनों के बारे में बताया, बेटे की पढ़ाई के लिए मैंने अपना घर बेच दिया। पिता के अलावा प्रदीप के भाई संदीप एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। प्रदीप कहते हैं कि उनके भाई ने ही उन्हें सिविल सेवा की परीक्षा के लिए गाइड किया था।
47
प्रदीप ने 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा 81 फीसदी नंबरों के साथ पास की। इसके बाद उन्होंने इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से बीकॉम किया था। बीकॉम करने के बाद वह सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए थे।
57
यूपीएससी में प्रदीप का ऑप्शनल सब्जेक्ट सोशियॉलजी था। प्रदीप ने लगभग एक साल तैयारी की और पहले प्रयास में परीक्षा पास कर ली। प्रदीप के मुताबिक वह रोजाना सुबह 6 बजे उठते थे। इसके बाद वह दोपहर में कुछ देर आराम करने के बाद फिर से पढ़ाई करते थे। इस तरह प्रदीप ने गरीबी और मुश्किलों से लड़ते हुए साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल करके पिता का नाम रोशन कर दिया।
67
प्रदीप ने इस सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता को दिया है। प्रदीप के मुताबिक- एग्जाम में सफल होने की खबर सुनकर मुझे यकीन नहीं हो रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे मैं सपना देख रहा हूं।
77
प्रदीप के मुताबिक- विमिन एम्पारवेंट के लिए लोगों में बिहेवियरल चेंज लाने की कोशिश करूंगा। मैं छोटे से अंश में भी अगर कॉन्ट्रिब्यूशन दे पाऊंगा तो भी बदलाव आएगा। प्रदीप के मुताबिक- हेल्थ, एजुकेशन, लॉ ऐंड ऑर्डर और विमिन एम्पावरमेंट। ये चार चीजें सोसायटी का पिलर हैं। प्रदीप के न सिर्फ सपने बड़े हैं बल्कि इरादे भी बहुत ऊंचे और सेवाभाव के हैं।