- Home
- Career
- Education
- आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं रोशनी नाडर? भारत की सबसे अमीर महिला के पास है इस विदेशी यूनिवर्सिटी की खास डिग्री
आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं रोशनी नाडर? भारत की सबसे अमीर महिला के पास है इस विदेशी यूनिवर्सिटी की खास डिग्री
- FB
- TW
- Linkdin
रोशनी डागर का जन्म साल 1982 में हुआ। वे दिल्ली में पली-बढ़ीं हैं। रोशनी की एडुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से स्कूलिंग की है। उन्होंने Northwestern University, Evanston, Illinois से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है।
रोशनी संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से बिजनेस के गुर सीखकर भारत लौटी थीं। उनके पास Kellogg School of Management से MBA की डिग्री है। पहले रोशनी नाडर का टेक्नोलॉजी बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं था। साल 2012 में इकोनॉमिक टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं इस बिजनेस में नहीं आना चाहती थी। वो मीडिया में करियर बनाना चाहती थी इसमें काफी समय काम भी किया।
वर्ष 2009 में एचसीएल कार्पोरेशन ज्वाइन करने से पहले उन्होंने Sky News UK और CNN America में बतौर न्यूज प्रोड्यूसर काम किया था। रोशनी नाडर का कहना है कि मीडिया को लेकर उनमें शुरू से ही काफी अट्रैक्शन था। उन्होंने रेडियो, टेलीविजन और फिल्म मीडियम में भी काम किया। रोशनी नाडर ने CNBC और CNN में इंटर्नशिप किया। फोर्ब्स को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने पहली जॉब लंदन में स्काई न्यूज में की।
शास्त्रीय संगीत की औपचारिक शिक्षा लेने वाली रोशनी नाडर ने 2009 में 27 साल की उम्र में अपने पिता की कंपनी एचसीएल में जॉइन किया और साल भर के भीतर ही एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ के पद पर प्रमोट कर दी गईं।
उन्हें 2013 में HCL Technologies के बोर्ड में शामिल किया गया था और वह वाइस चेयरपर्सन थी। वह HCL Corporation की सीईओ बनी रहेंगी।
इससे पहले 8.9 अरब डॉलर की कंपनी की बागडोर रोशनी के पिता और अरबपति शिव नाडर के पास थी। HCL Technologies की ओर से शुक्रवार को एलान किया गया कि कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन शिव नाडर अपना पद छोड़ रहे हैं और कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उनकी बेटी रोशनी को तत्काल प्रभाव से कंपनी की नई चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
रोशनी ने 2010 में शिखर मल्होत्रा से शादी की थी। मल्होत्रा एचसीएल हेल्थकेयर में वाइस चेयरमैन हैं। रोशनी और मल्होत्रा को दो बेटे हैं। दोनों बेटे के नाम अरमान और जहान है।
Hurun Rich List के मुताबिक 36,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ रोशनी भारत की सबसे अमीर महिला हैं। 2019 में फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में उन्हें 54वां स्थान मिला था।
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक रोशनी को वाइल्डलाइफ और कंजर्वेशन में काफी अधिक दिलचस्पी है और इसके लिए उन्होंने वर्ष 2018 में द हैबिटैट्स ट्रस्ट की स्थापना की थी। फाउंडेशन का लक्ष्य भारत के प्राकृतिक हैबिटैट और देश प्रजातियों का संरक्षण करना है।
दुनिया की 100 पावरफुल वुमन की लिस्ट में हैं शामिल
2019 में फोर्ब्स ने दुनिया की 100 सबसे पावरफुल महिलाओं की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें रोशनी नाडर का स्थान 54वें नंबर पर है। वहीं, 2019 वेल्थ हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक वे भारत की सबसे धनी महिला हैं और उनकी नेटवर्थ 36,800 करोड़ रुपए है।
सोशल वर्क से हैं जुड़ी
रोशनी नाडर कई तरह के सोशल वर्क से जुड़ी हैं। वे विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी की चेयरपर्सन हैं। यह एकेडमी मुख्य तौर पर समाज के गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने का काम करती है।