- Home
- Career
- Education
- JOBS: 10वीं पास के लिए नौसेना तो 12वीं के लिए फायरमैन की भर्ती, जरूरी योग्यता, सैलरी से जुड़ी पूरी डिटेल्स
JOBS: 10वीं पास के लिए नौसेना तो 12वीं के लिए फायरमैन की भर्ती, जरूरी योग्यता, सैलरी से जुड़ी पूरी डिटेल्स
- FB
- TW
- Linkdin
NTPC असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती
नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) में असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर वैकेंसी हैं। नोटिफिकेशन जारी हो चुका है कुल 230 खाली पद भरे जाने हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 है। इंजीनियरिंग और एमएससी की डिग्री वाले अभ्यर्थी ntpccareers.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग ही हैं इसलिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। सैलरी 30,000 से लेकर एक लाख 20,000 तक हो सकती है।
इंडियन आर्मी भर्ती
भारतीय सेना सिपाही डी फार्मा के पदों के लिए देश भर में भर्ती रैलियां आयोजित कर रही है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं के लिए शानदार मौका है। 12वीं पास होने के साथ न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ डी फार्मा का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। सेना के जालंधर एआरओ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर होगा। रैली का आयोजन 1 मार्च से 10 मार्च 2021 तक होगा।
स्टाफ नर्स की भर्ती
उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाफ नर्स के कुल 1238 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी से शुरू हो गए हैं और आखिरी तारीख 4 मार्च 2021 है। अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ubter.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर असिस्टेंट से लेकर स्टेनोग्राफर की भर्ती
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने सरकारी बिजली कंपनियों के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं। 1295 पद के लिए कंडिडेट्स 2 मार्च से 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निगम ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन 22 फरवरी को जारी कर दिया है।
राजस्थान में ही राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड सभी विद्युत कंपनियों में 1075 पदों पर भर्ती निकाली हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू होगी। 16 मार्च 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। असिस्टेंट इंजीनियरऔर एकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, energy.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।
बिहार पुलिस में फायरमैन भर्ती
बिहार पुलिस में फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 2380 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इन पदों पर महिला और पुरुष कैंडिडेट्स दोनों आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक कैंडिडेट्स अधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेड अप्रेंटिस
रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 561 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स को किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 561 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री हो। उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष की बीच होनी चाहिए। इच्छुक कैंडिडेट्स अधिकारिक बेवसाइट mponline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरें।
इफको में मैनेजमेंट के पदों पर भर्ती
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (फाइनेंस व अकाउंट) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में 60 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को सीए भी पास होना चाहिए। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी इफको की अधिकारिक वेबसाइट iffco.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।