- Home
- Career
- Education
- JOBS: 10वीं पास के लिए GD तो मेडिकल ऑफिसर से लेकर बीएड वालों के लिए बंपर भर्ती, देखें Vacancy की पूरी डिटेल्स
JOBS: 10वीं पास के लिए GD तो मेडिकल ऑफिसर से लेकर बीएड वालों के लिए बंपर भर्ती, देखें Vacancy की पूरी डिटेल्स
- FB
- TW
- Linkdin
12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए भर्ती
12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी के अवसर हैं। ईएसआईसी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लर्क, कैशियर और स्टेनोग्राफर के 6552 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं। अपर डिवीजन र्क्लक/ अपर डिवीजन र्क्लक कैशियर के लिए ग्रेजुए के साथ में कंप्यूटर की नॉलेज भी आवश्यक है। कैंडिडेट की अधिकतम आयु 18 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।
अपर डिवीजन क्लर्क / अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर पदों का चयन लिखित परीक्षा और स्क्रूटनी कम फिटेनस परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं स्टेनोग्राफर के के लिए चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वेतनमान- 25500-81100 रूपये निर्धारित है। कैंडिडेट्स ईसआईसी के पोर्टल esic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क- जनरल/ओबीसी के लिए 500 रुपये
एससी/एसटी और दिव्यांग के लिए- 250 रुपये
DU में टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती
दिल्ली में स्थित रामानुजन कॉलेज ने टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकली हैं। कुल 61 पदों पर अलग अलग विषयों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2021 है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय मास्टर डिग्री होने चाहिए। कम से कम 55 फीसदी के साथ मास्टर डिग्री होनी अनीवार्य है।
ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद व्यक्तियों को ऑनलाइन फॉर्म की हार्ड कॉपी को पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। इस फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑफ रामानुजन कॉलेज कालकाजी के प्रिंसिपल, नई दिल्ली - 110019 को भेजना होगा।
रेलवे सहित विभिन्न संस्थानों में 3000 से ज्यादा वैकेंसी
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और 10वीं पास युवाओं के लिए देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में अपरेंटिस की बड़ी संख्या में भर्तियां हो रही हैं। ये वैकेंसी भारतीय रेलवे और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसे संस्थानों में हैं। बीटेक, डिप्लोमा और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्ल रेलवे से लेकर पश्चिम मध्य रेलवे में भर्ती के लिए अलग-अलग तारीखें जारी की गई हैं। इसलिए संबंधित वेबसाइट/पोर्टल पर जाकर विज्ञापन पढ़ लें। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेंटल् रेलवे के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर आवेदन करें।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDSO) की भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (BPSC CDPO Recruitment 2021) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 55 पदों के पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, 21 से 37 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं आरक्षित वर्ग और महिलाओं को आयु में छूट मिलेगी। कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए वेतन 53,100/- से 1,67,800/- रुपए प्रति माह होगी।
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 2 मार्च 2021
आवेदन शुरू होने की तारीख: 5 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 अप्रैल 2021
PSTCL में ITI पास के लिए वैकेंसी, बिना परीक्षा के भर्ती
पंजाब राज्य स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL Recruitment 2021) ने असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (Assistant sub station attendant) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 150 पदों के लिए वैकेंसी हैं। कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन के साथ-साथ इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन ट्रेड में फुल-टाइम आईटीआई की डिग्री हो। आवेदकों को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच हो, आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी। सिलेक्शन उनके आईटीआई में पाए गए अंकों के आधार पर बने मेरिस्ट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। भर्ती के लिए उम्मीदवार को कोई भी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, pstcl.org पर आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 1 मार्च 2021
आवेदन शुरू होने की तारीख 5 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 26 मार्च 2021
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 30 मार्च 2021
मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ओपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 (OPSC Medical officer Asst Surgeon Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 2452 पदों पर भर्ती की जायेगी। कैंडिडेट्स को MBBS की डिग्री पास होनी चाहिए और ओडिशा मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट 1961 के तहत वैलिड सर्टीफिकेट होनी चाहिए। कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 32 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जायेगी। ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2021 है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन और फी पेमेंट करने की प्रारंभिक तारीख: 26 फरवरी 2021
रजिस्ट्रेशन और फी पेमेंट करने की आखिरी तारीख: 25 मार्च 2021
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की तारीख : 26 फरवरी से 6 अप्रैल 2021 तक
10वीं पास के लिए SSC GD भर्ती
केंद्रीय सशस्त्र बलों में जाने की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए इस महीने मार्च में जीडी कांस्टेबल के पदों की बंपर वैकेंसी आने वाली है। कर्मचरी चयन आयोग (SSC) के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स इस समय में भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड के लिए तैयारी शुरू कर दें।