- Home
- Career
- Education
- 12वीं के बाद चाहिए अच्छी जॉब तो कॉमर्स स्ट्रीम के कैंडिडेट्स के लिए ये हैं बेस्ट कोर्स, जानें डिटेल्स
12वीं के बाद चाहिए अच्छी जॉब तो कॉमर्स स्ट्रीम के कैंडिडेट्स के लिए ये हैं बेस्ट कोर्स, जानें डिटेल्स
करियर डेस्क. अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की है और अच्छी जॉब करना चाहते हैं तो शॉर्ट-टर्म कोर्स या डिप्लोमा (Short Term Courses) आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। 12वीं पास करने के बाद कैंडिडेट्स का फोकस हायर एजुकेशन के लिए होता है। अगर आप हायर एजुकेशन नहीं कर पा रहे हैं तो आप डिप्लोमा या शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्सज के सबसे बड़े फायदे ये हैं कि कैंडिडेट्स को अच्छी कंपनी में जॉब मिल जाती है और कैंडिडेट्स को इसके लिए ज्यादा फीस भी नहीं देनी पड़ती है। इन कोर्सज को पूरा करने के बाद आपके पास अच्छी जॉब का ऑफर मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन से हैं ये कोर्स ।
- FB
- TW
- Linkdin
डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स
कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के पास सबसे अच्छा विकल्प होता है डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं। इसे 12वीं के बाद किया जा सकता है। यह 1 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स के लिए 30 हजार की फीस देनी पड़ती है। इसे आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। इस कोर्स में बिजनेस को सफलतापूर्वक चलाने की टिप्स सिखाए जाते हैं।
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग आज के समय के सबसे ज्यादा डिमांड वाला कोर्स है। इसके करिए कैंडिडेट्स को कई तरह के टिप्स सिखाए जाते हैं जो जिसमें वो एसईओ, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया समेत कई सेक्टर में जब पा सकते हैं। ये कोर्स 3 महीने से 1 साल के होते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 30 हजार रुपए की फीस देनी पड़ती है।
ई-कामर्स में डिप्लोमा
डिजिटल का दौर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप ई-कॉमर्स के फील्ड में जॉब कर सकते हैं। ई-कॉमर्स कोर्स में ऑनलाइन बिक्री की डिटेल्स से जानकारी दी जाती है। इसमें शार्ट टर्म और डिग्री कोर्स होते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 20 से 25 हजार रुपए की फीस देनी पड़ती है।
डिप्लोमा इन टैली
टैली सॉफ्टवेयर है। जो एकाउंटिंग के लिए जरूरी होता है। अकाउंट सेक्टर में जॉब के लिए कैंडिडेट्स को टैली ज्ञान बहुत जरूरी है। अगर आप अकाउंट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो ये कोर्स कर सकते हैं। प्राइवेट संस्थान में ये कोर्स सिखाया जाता है। 6 महीने से 1 साल तक के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स होते हैं। इसके लिए 10 हजार से 20 हजार की फीस देनी पड़ती है।
कंप्यूटर एप्लीकेशन
12वीं के बाद बीकॉम इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स किया जा सकता है। इसमें कंप्यूटर साइंस की जानकारी दी जाती है। यह कोर्स आप सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज से कर सकते हो। फीस के रूप में 15 से 20 हजार रूपए देने होते हैं।